सरकारी कंपनी में ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी, सैलरी होगी 88000 से शुरू, यहां करें अप्लाई

ECGC PO Recruitment 2025: केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली सरकारी कंपनी में नौकरी पाने का शानदार मौका है. एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ECGC) की तरफ से प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 30 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

By Ravi Mallick | November 10, 2025 5:12 PM

ECGC PO Recruitment 2025: एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ECGC) केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कंपनी है. इस कंपनी में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पीओ के कुल 30 पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- main.ecgc.in पर जाना होगा.

ECGC की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती (ECGC PO Recruitment 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 नवंबर 2025 से शुरू होंगी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स 2 दिसंबर 2025 तक का समय मिला है. इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 6 दिसंबर और 7 दिसंबर को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं.

ECGC PO Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट main.ecgc.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “Careers” सेक्शन में जाकर “ECGC PO Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • अब “Apply Online” पर क्लिक करके अपनी डिटेल्स भरें.
  • मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें.
  • सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें ताकि भविष्य में काम आ सके.

ECGC PO Recruitment 2026 Notification Check Here

ECGC PO Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र 21 साल से ज्यादा और 30 साल से कम होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी.

ECGC PO Salary: कितनी मिलेगी सैलरी?

ECGC में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को बेहतरीन सैलरी दी जाएगी. नोटिफिकेशन के अनुसार, सैलरी 88,635 से 1,69,025 रुपये प्रति माह तक होगी. इसके अलावा, कर्मचारियों को ग्रेड पे, डीए, एचआरए और अन्य भत्ते भी मिलेंगे. यह नौकरी न सिर्फ स्थिर करियर देती है बल्कि सैलरी पैकेज भी काफी आकर्षक है.

यह भी पढ़ें: Indian Air Force में Sarkari Job का मौका, आज से शुरू करें आवेदन