छूट न जाए TGT टीचर बनने का मौका, 5346 वैकेंसी, सैलरी होगी 44900 से शुरू

DSSSB TGT Recruitment 2025: सरकारी स्कूलों में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में टीजीटी टीचर के खाली पदों पर भर्तियां जारी हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 5346 खाली पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद होने वाली है.

By Ravi Mallick | October 20, 2025 1:59 PM

DSSSB TGT Recruitment 2025: सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के 5346 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 7 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की तरफ से निकली इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 7 नवंबर 2025 तक का समय मिला है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

DSSSB TGT Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार DSSSB की वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं.
  • अब “TGT Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी डिटेल्स भरें और डॉक्युमेंट्स अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • आवेदन सबमिट कर उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

DSSSB TGT Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ बीएड (BEd) होना अनिवार्य है. साथ ही, उम्मीदवार का CTET (Central Teacher Eligibility Test) पास होना जरूरी है. इन योग्यताओं के बिना आवेदन मान्य नहीं होगा.

इसके अलावा CTET पास की योग्यता जरूरी है. इसमें सेलेक्ट होने पर बेसिक सैलरी 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक होगी. इसके अलावा, उन्हें डीए, एचआरए और अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर लें.

यह भी पढ़ें: बिहार में सहकारिता विभाग में भर्ती, सैलरी होगी 30000 से ज्यादा

DSSSB TGT Recruitment 2025 में कितनी वैकेंसी निकली हैं?

इस भर्ती के तहत कुल 5346 टीजीटी (Trained Graduate Teacher) पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इनमें हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, साइंस और सोशल साइंस जैसे विषय शामिल हैं. यह दिल्ली के सरकारी स्कूलों में स्थायी शिक्षकों की भर्ती है.

दिल्ली टीजीटी में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

DSSSB TGT 2025 भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 7 नवंबर 2025 तय की गई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए पहले ही आवेदन कर लें ताकि तकनीकी समस्या न हो.

आवेदन के लिए योग्यता क्या है?

उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन या मास्टर्स डिग्री के साथ बीएड (BEd) डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार का CTET पास होना अनिवार्य है. बिना CTET सर्टिफिकेट के आवेदन मान्य नहीं होगा.

DSSSB TGT में सैलरी कितनी मिलेगी?

चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा. इसके साथ डीए, एचआरए और मेडिकल एलाउंस जैसी सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी. यह वेतन संरचना सातवें वेतन आयोग के अनुसार है.

DSSSB TGT भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने, दस्तावेज अपलोड करने और शुल्क भुगतान के बाद फाइनल सबमिशन कर लें. अंत में आवेदन की एक कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रखें.