1 लाख से ऊपर की सैलरी, सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका
DSSSB Teacher Recruitment: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) की ओर से प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक (PRT) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. शिक्षक भर्ती का इंतजार करने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है. अभी इस भर्ती के लिए सिर्फ शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है. जल्द ही डिटेल जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.
DSSSB Teacher Recruitment: अगर आप भी सरकारी स्कूल में शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) की ओर से प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक (PRT) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. शिक्षक भर्ती का इंतजार करने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है.
DSSSB Teacher Recruitment Last Date: आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर 2025 से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर 2025 है. इस दिन तक या इससे पहले आवेदन कर लें. अप्लाई करने के लिए DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.gov.in पर जाएं.
DSSSB Teacher Recruitment Post Details: पदों का विवरण
प्राइमरी शिक्षक भर्ती के जरिए कुल 1180 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. कुल रिक्तियों में 502 पद अनारक्षित हैं, 306 पद ओबीसी, 137 ईडब्ल्यूएस, 166 एससी और 69 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं.
DSSSB Teacher Eligibility: शैक्षणिक योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 12वीं न्यूनतम 50% अंकों के साथ या समकक्ष योग्यता प्राप्त होनी चाहिए.
- एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि का डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed/ETE/JBT/DIET/B.El.Ed — किसी भी नाम से जाना जाए).
- उम्मीदवार ने सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) उत्तीर्ण की होनी चाहिए.
- सेकेंडरी लेवल पर हिंदी, उर्दू, पंजाबी या अंग्रेजी विषय के रूप में उत्तीर्ण होना चाहिए.
DSSSB Teacher Age Limit: आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
DSSSB Teacher Recruitment Salary: सैलरी
इन पदों पर चयनित सभी उम्मीदवारों को हर महीने पे लेवल-6 के आधार पर 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये की सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा कई तरह की सुविधाएं और भत्ते भी मिलेंगे. ऐसे में युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है.
DSSSB Teacher Recruitment Application Fees: आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. 100 रुपये का भुगतान करके आप अप्लाई कर सकते हैं. एससी, एसटी, PwBD कैंडिडेट्स के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.
यह भी पढ़ें- बनना है इंजीनियर, अब तक नहीं मिला Admission, सिर्फ आपके लिए आखिरी मौका
