69000 Salary की सरकारी नौकरी यहां, 12वीं पास वाले फटाफट कर दें अप्लाई
DSSSB Forest Guard Recruitment 2025: दिल्ली में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका आया है. DSSSB Forest Guard Recruitment 2025 के तहत 12वीं पास युवाओं के लिए 52 पदों पर भर्ती निकली है. चुने गए उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 तक वेतन मिलेगा. इच्छुक उम्मीदवार 16 सितंबर 2025 तक dsssb.delhi.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
DSSSB Forest Guard Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने Forest Guard (वन रक्षक) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती उन युवाओं के लिए खास अवसर है जो 12वीं पास हैं और प्रकृति एवं वनों की सुरक्षा में योगदान देना चाहते हैं. यहां आप DSSSB Forest Guard Recruitment 2025 से जुड़ी पूरी डिटेल देखें.
DSSSB Forest Guard Recruitment 2025 की आवेदन तिथि
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, इस भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और 16 सितंबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
DSSSB Forest Guard Recruitment 2025: पोस्ट डिटेल्स
- इस भर्ती अभियान के तहत कुल 52 पद भरे जाएंगे.
- सामान्य वर्ग (General): 19 पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 18 पद
- अनुसूचित जाति (SC): 6 पद
- अनुसूचित जनजाति (ST): 5 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 4 पद.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
- उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है.
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तय की गई है (16 सितंबर 2025 तक की गणना).
- आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
DSSSB Forest Guard Recruitment 2025: फिजिकल एबिलिटी
- पुरुष उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 163 सेमी और सीना 84 सेमी (5 सेमी फुलाव सहित) होना चाहिए.
- महिला उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 150 सेमी होनी चाहिए.
- पुरुषों को 25 किमी दौड़ 4 घंटे में और महिलाओं को 16 किमी दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी.
DSSSB Forest Guard Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
- सामान्य, OBC और EWS वर्ग: 100
- SC, ST, PH और महिला उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं
- भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) से होगा.
DSSSB Forest Guard Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा से होगा.
- परीक्षा अवधि: 2 घंटे
- प्रश्न: कुल 200 (MCQ प्रकार)
- प्रत्येक प्रश्न: 1 अंक, गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे.
- विषय: सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणितीय क्षमता, हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा व समझ (प्रत्येक से 40 प्रश्न).
DSSSB Forest Guard Recruitment 2025: सैलरी
- चयनित उम्मीदवारों को Pay Level-3, Group-C के तहत वेतन मिलेगा.
- शुरुआती वेतन: 21,700
- अधिकतम वेतन: 69,100
- साथ ही अन्य सरकारी भत्ते भी मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें- BHU में BPA और BFA कोर्स का Round 1 Allotment जारी, यहां देखें CutOff
