दिल्ली विकास प्राधिकरण भर्ती के लिए आज है लास्ट डेट, JE और पटवारी बनने के लिए ऐसे करें Apply
DDA Vacancy: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने कुछ समय पहले ग्रुप बी और ग्रुप सी के कई पदों पर भर्ती निकाली थी. आज इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट (Last Date) है. इस वैकेंसी (Vacancy) की मदद से 1732 पदों पर नियुक्ति होगी. अप्लाई करने से पहले इस वैकेंसी से संबंधित सभी जानकारी हासिल कर लें.
DDA Vacancy: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने एनटीएस, पटवारी, माली, जूनियर इंजीनियर और जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट समेत 26 तरह के 1732 पदों पर भर्ती निकाली थी. आज यानी कि 5 नवंबर को इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट (Last Date) है. ऐसे कैंडिडेट्स जो डीडीए की इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती संबंधित पूरी डिटेल हासिल करें.
Delhi Sarkari Job: अक्टूबर महीने से किए जा रहे हैं आवेदन
डीडीए की इस भर्ती के तहत ग्रुप बी और सी के पद भरे जाएंगे. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 6 अक्टूबर 2025 से शुरू हुआ था. वहीं आज अप्लाई करने की अंतिम तारीख है. अप्लाई करने के लिए dda.gov.in पर जाएं. डीडीए भर्ती के लिए लिखित परीक्षा (DDA Vacancy written Test) का आयोजन दिसंबर से जनवरी महीने में हो सकता है.
DDA Vacancy Post Details: पदों का विवरण
Group C Vacancy
- सर्वेयर – 06 वैकेंसी
- स्टेनोग्राफर ग्रेड–D – 44
- पटवारी – 79
- जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट – 199
- माली -282
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-मिनिस्टीरियल) – 745
Group B Vacancy
- नायब तहसीलदार – 06
- असिस्टेंट डायरेक्टर (मिनिस्टीरियल) – 15 –
- लीगल असिस्टेंट- 07
- प्लानिंग असिस्टेंट -23
- आर्किटेक्चरल असिस्टेंट – 09
- प्रोग्रामर – 06
- जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 104
- जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) – 67
- सेक्शनल ऑफिसर (हॉर्टिकल्चर) – 75
- जूनियर ट्रांसलेटर (ऑफिशियल लैंग्वेज) -06
- असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर (नॉन-मिनिस्टीरियल) – 06
Group A के पद
- डिप्टी डायरेक्टर (आर्किटेक्ट) 04
- डिप्टी डायरेक्टर (पब्लि क रिलेशन) 01
- डिप्टी डायरेक्टर (प्लानिंग) – 04
- असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लानिंग) – 19
- असिस्टेंट डायरेक्टर (आर्किटेक्ट) – 08
- असिस्टेंट डायरेक्टर (लैंडस्केप) – 01
- असिस्टेंट डायरेक्टर (सिस्टम) – 03
- असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) – 10
- असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 03
DDA Vacancy Application Fees: आवेदन शुल्क
- अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस – 2500/- (नॉन रिफंडेबल)
- एससी, एसटी, दिव्यांग – 1500 रुपये (रिफंडेबल)
वहीं परीक्षा में बैठने वाले सभी कैंडिडेट्स को बैंक शुल्क वापस कर दिया जाएगा.
DDA Vacancy How to Apply: कैसे करें अप्लाई?
- सबसे पहले डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट dda.gov.in पर जाएं.
- यहां होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन करें.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और ऑनलाइन फीस जमा करें.
- अंत में फॉर्म सबमिट कर दें.
- कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें.
DDA Vacancy Selection Process: क्या है सेलेक्शन की प्रक्रिया?
इस भर्ती के तहत सेलेक्शन के लिए सभी कैंडिडेट्स को पहला चरण यानी कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) परीक्षा देनी होगी. इसके बाद कुछ पद के लिए स्किल टेस्ट और कंप्यूटर एवं टाइपिंग टेस्ट रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें- यूपी के नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग में निकली भर्ती, General Category को Zero सीट
