CISF में महिला कमांडो बनने का मौका, ट्रेनिंग से लेकर सैलरी तक जानें डिटेल

CISF Women Commando Unit: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) अपनी पहली महिला कमांडो यूनिट की शुरुआत करने जा रहा है. इसके लिए महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाया जाएगा. वहीं इसके लिए सैलरी भी अच्छी दी जाएगी.

By Shambhavi Shivani | August 26, 2025 12:36 PM

CISF Women Commando Unit: आज की महिलाओं ने ये साबित कर दिया कि वे घर के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, एक पूरा राज्य और देश भी संभाल सकती हैं. सुरक्षा क्षेत्र में भी महिलाएं बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. वहीं अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) अपनी पहली महिला कमांडो यूनिट की शुरुआत करने जा रहा है. इस यूनिट में शामिल होने वाली महिलाओं को खास ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे हर स्थिति में देश की सुरक्षा के लिए तैयार रहें. 

मध्य प्रदेश के बरवाहा स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (RTC) में यह खास ट्रेनिंग दी जा रही है. यहां महिलाओं को 8 हफ्तों का एडवांस कमांडो कोर्स कराया जाएगा. इस कोर्स को खासतौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है. इस ट्रेनिंग के जरिए महिलाओं को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और क्विक रेस्पॉन्स टीम (QRT) के लिए तैयार किया जाएगा. 

CISF Women Commando Unit Training: क्या-क्या होगा ट्रेनिंग में? 

  • महिलाओं की शारीरिक क्षमता को मजबूत किया जाएगा
  • मानसिक मजबूती पर जोर दिया जाएगा
  • फिटनेस ड्रिल की ट्रेनिंग दी जाएगी
  • हथियार चलाने की प्रैक्टिस दी जाएगी 
  • रैपलिंग ट्रेनिंग 
  • बाधा दौड़ 
  • जंगल में जीवित रहने की ट्रेनिंग

CISF Women Commando Unit: कहां होगी तैनाती? 

  • हवाई अड्डों 
  • संसद भवन 
  • मेट्रो स्टेशन 
  • अन्य संवेदशील जगहों पर 

CISF Women Commando Unit Salary: कितनी मिलेगी सैलरी? 

सीआईएसएफ की महिला कमांडो को शुरुआती सैलरी के रूप में लेवल-3 पे स्केल के हिसाब से लगभग 25,500 रुपये की बेसिक सैलरी दी जाएगी. महिला कमांडो की सैलरी भी पुरुष कमांडो के बराबर होगी. सैलरी के साथ महिला कमांडो को सुविधाएं और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे. सभी भत्ते और मेडिकल सुविधाओं को जोड़कर महिला कमांडो की सैलरी 30-40 हजार रुपये तक पहुंच जाएगी. 

यह भी पढ़ें- 81100 Salary के लिए आज से आवेदन शुरू, BSF ने निकाली जबरदस्त भर्ती