BTSC Recruitment 2025: बिहार में हॉस्टल मैनेजर बनने का मौका, सैलरी होगी 60000 से ज्यादा

BTSC Recruitment 2025: बिहार सरकार ने युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर पेश किया है. बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने हॉस्टल मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका है जो होटल मैनेजमेंट या हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं.

By Ravi Mallick | October 8, 2025 3:41 PM

BTSC Recruitment 2025: बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) की तरफ से हॉस्टल मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस वैकेंसी के माध्यम से बिहार में हॉस्टल मैनेजर के 122 पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- btsc.bihar.gov.in पर जाना होगा.

BTSC हॉस्टल मैनेजर भर्ती 2025 (BTSC Recruitment 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी. उम्मीदवार 10 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी तारीख से पहले आवेदन करें ताकि तकनीकी दिक्कतों से बचा जा सके और फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो सके.

BTSC Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर “BTSC Hostel Manager Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • सभी जानकारी जांचने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें और फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.

BTSC Recruitment 2025 Hostel Manager Post Notification PDF

हॉस्टल मैनेजर के लिए कौन कर सकता है अप्लाई?

हॉस्टल मैनेजर के लिए उम्मीदवार के पास होटल एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन (BSc Hotel Administration) की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा होटल मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री वाले उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं.

BTSC हॉस्टल मैनेजर भर्ती में उम्र सीमा क्या रखी गई है?

आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष रखी गई है. हालांकि, बिहार सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्ग जैसे SC, ST, OBC और महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन में आयु से संबंधित विस्तृत नियम जरूर पढ़ना चाहिए.

हॉस्टल मैनेजर पद के लिए सैलरी कितनी होगी?

चयनित उम्मीदवारों को सातवें पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन स्तर-4 के तहत सैलरी मिलेगी. इसमें इन हैंड सैलरी 46,000 रुपये से 65,000 रुपये के बीच होगी. सैलरी की डिटेल्स नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, वर्क इंस्पेक्टर की 1114 वैकेंसी