BSF में 3588 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, अगस्त में इस दिन तक करें आवेदन
BSF Sarkari Naukri 2025: BSF ने 2025 में 3588 कांस्टेबल (Tradesman) पदों के लिए भर्ती निकाली है. इसमें 3406 पद पुरुष और 182 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2025 है. इच्छुक उम्मीदवार BSF की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
BSF Sarkari Naukri 2025 in Hindi: अगर आप देश की सेवा का सपना देखते हैं और वर्दी पहनकर बॉर्डर की सुरक्षा में योगदान देना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने 3588 कांस्टेबल (Tradesman) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इनमें 3406 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 182 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 23 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती न केवल एक स्थायी सरकारी नौकरी का अवसर देती है बल्कि देश की सुरक्षा में सीधे योगदान करने का गर्व भी प्रदान करती है.
BSF Sarkari Naukri 2025: पोस्ट डिटेल
- कुल पद: 3588
- पुरुष: 3406
- महिला: 182
BSF Sarkari Naukri 2025: आयु सीमा
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 25 वर्ष
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी: SC/ST: 5 वर्ष और OBC: 3 वर्ष.
यह भी पढ़ें-CBSE Board Exam 2026: Bihar और झारखंड जोन होंगे अलग, छात्रों को कैसे होगा फायदा? Exam से पहले जानें
BSF Sarkari Naukri 2025: शैक्षणिक योग्यता और वेतनमान
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण.
- संबंधित ट्रेड में 2 वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स अनिवार्य.
- वेतनमान: 21,700 – 69,100 प्रति माह.
BSF Sarkari Naukri 2025: आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग: 100
- SC/ST और सभी महिला उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं
- भुगतान का तरीका: ऑनलाइन
BSF Sarkari Naukri 2025: चयन प्रक्रिया
- पहला चरण – शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
- दूसरा चरण – लिखित परीक्षा
- तीसरा चरण – दस्तावेज सत्यापन
- लिखित परीक्षा: 100 प्रश्न, 100 अंक, समय 2 घंटे.
- विषय: सामान्य ज्ञान, गणित, हिंदी और अंग्रेजी (कक्षा 10वीं स्तर).
यह भी पढ़ें- BHU UG 1st Allotment 2025: ‘वन कैंडिडेट, वन सीट’ फॉर्मूला लागू, BHU एडमिशन में ये गलती हुई तो नहीं मिलेगा मौका
BSF Sarkari Naukri 2025: आवेदन कैसे करें?
- BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं.
- BSF Constable Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.
- पर्सनल डिटेल फिल करें, आवश्यक दस्तावेज, फोटो और साइन अपलोड करें.
- शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो).
- सबमिट करने से पहले सभी जानकारी जांच लें और फॉर्म का प्रिंट आउट लें.
