बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए जल्द करें अप्लाई, सैलरी होगी 35400 से शुरू
Bihar Police SI Bharti 2025: बिहार पुलिस में नौकरी पाने का मौका है. बिहार पुलिस सब ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (BSSSC) की तरफ से सब इंस्पेक्टर के 1799 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद होने वाली है. इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- bpssc.bihar.gov.in पर जाना होगा.
Bihar Police SI Bharti 2025: बिहार पुलिस सब ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (BSSSC) की तरफ से सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आज यानी 26 अक्टूबर 2025 को आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1799 खाली पदों पर भर्तियां होंगी. इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- bpssc.bihar.gov.in पर जाना होगा.
बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती (Bihar Police SI Recruitment 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर 2025 से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 26 अक्टूबर 2025 तक का समय मिला है. इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
Bihar Police SI Bharti 2025 ऐसे करें आवेदन
- बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- bpssc.bihar.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट की होम पेज पर Bihar Police सेक्शन पर जाना होगा.
- इसके बाद Apply Online for the post of Police Sub-Inspector in Home (Police) Dept के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
- आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
BSSSC Sub Inspector Recruitment 2025 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना जरूरी है. इसमें सभी कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपये तय की गई है. फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं.
Bihar Police SI Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?
इस वैकेंसी के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले कैंडिडेट्स आवेदन के पात्र हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को जरूरी पात्रता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया की जानकारी ध्यान से पढ़नी चाहिए. यह भर्ती बिहार पुलिस में एक सुनहरा मौका है, खासकर उन युवाओं के लिए जो सरकारी सेवा में जाना चाहते हैं.
Bihar Police SI Salary: कितनी होगी सैलरी?
सेलेक्शन होने के बाद सब इंस्पेक्टर को पे लेवल-6 के तहत सैलरी दी जाएगी. इस पोस्ट पर सैलरी 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रति माह तक होगी, साथ ही अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी. यह वैकेंसी न सिर्फ सुरक्षा विभाग में करियर बनाने का मौका देती है, बल्कि एक सम्मानजनक सरकारी पद भी प्रदान करती है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि किसी तकनीकी दिक्कत से बचा जा सके.
यह भी पढ़ें: रेलवे पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है?
बिहार पुलिस (Bihar Police) में सब इंस्पेक्टर को पे लेवल-6 के तहत सैलरी मिलती है. शुरुआती वेतन 35,400 रुपये होता है, जो प्रमोशन और अनुभव के साथ 1,12,400 रुपये तक पहुंच सकता है. इसके अलावा ग्रेड पे, डीए, एचआरए और अन्य सरकारी भत्ते भी मिलते हैं.
बिहार दरोगा भर्ती 2026 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?
बिहार दरोगा भर्ती 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया संभवतः अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी या फरवरी 2026 में शुरू की जा सकती है. हालांकि सटीक तारीख बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) द्वारा ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही तय होगी.
बिहार पुलिस एसआई परीक्षा 2025 कब होगी?
बिहार पुलिस एसआई परीक्षा 2025 की लिखित परीक्षा आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के कुछ महीने बाद आयोजित की जाएगी. अनुमान है कि यह परीक्षा मार्च या अप्रैल 2026 में हो सकती है. सटीक तारीख का ऐलान BPSSC अपनी वेबसाइट पर करेगा.
बिहार पुलिस एसआई परीक्षा 2025 की तारीख क्या है?
अभी तक बिहार पुलिस एसआई परीक्षा 2025 की सटीक तारीख जारी नहीं हुई है. लेकिन संभावना है कि परीक्षा अगले साल की पहली तिमाही में आयोजित की जाए. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से BPSSC की वेबसाइट चेक करते रहें.
