ग्रेजुएट्स के लिए यहां निकली जबरदस्त भर्ती, जल्दी करें, कहीं हाथ से न निकल जाए Golden Chance
Bihar Jeevika Bharti 2025: सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति ने जबरदस्त भर्ती निकाली है. ये उन लोगों के लिए अच्छा मौका है जो ग्रामीण परिवेश में काम करना चाहते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अगस्त 2025 है. अप्लाई करने से पहले भर्ती संबंधित डिटेल जान लें.
Bihar Jeevika Bharti 2025: बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति (BRLPS) की ओर से जबरदस्त भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के तहत आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक है. आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त 2025 को बंद कर दी जाएगी. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट brlps.in पर जाएं.
Bihar Jeevika Bharti 2025 Post Details: पोस्ट डिटेल्स
बिहार सरकार (Bihar Sarkari Jobs) की इस भर्ती के तहत कुल 2747 पदों पर भर्ती निकाली गई है. ये भर्ती ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर, लाइवहुड स्पेशलिस्ट आदि के पदों पर निकाली गई है. यहां देखें किस पोस्ट के लिए कितने पदों पर नियुक्ति होगी-
कुल पद: 2747
- ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर- 73 पद
- लाइवहुड स्पेशलिस्ट- 235 पद
- एरिया कोऑर्डिनेटर- 374 पद
- अकाउंटेंट (DPCU/BPIU Level)-167 पद
- ऑफिस असिस्टेंट (DPCU/BPIU Level)- 187 पद
- कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर -1177 पद
- ब्लॉक IT एक्जीक्यूटिव- 534 पद
Bihar Jeevika Bharti Eligibility: शैक्षणिक योग्यता
- ग्रेजुएशन अनिवार्य है
- IT/तकनीकी पदों के लिए B.Tech, BCA, B.Sc-IT या PGDCA
Bihar Jeevika Bharti Age Limit: आयु सीमा
- सामान्य पुरुष: 18 से 37 वर्ष
- महिला (UR/BC/EBC/EWS) और पुरुष (BC/EBC): 18 से 40 वर्ष
- SC/ST: 18 से 42 वर्ष
- BRLPS कर्मचारी: 55 वर्ष
- सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी: 61 वर्ष
इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा तय है. आयु की गणना 18 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी.
Bihar Jeevika Bharti Selection Process: यहां देखें चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स जान लें कि सीबीटी मोड में टेस्ट क्वालिफाई करने के बाद ही उन्हें ये नौकरी मिलेगी. साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि की प्रक्रिया से गुजरना होगा.
Bihar Jeevika Bharti Application Fees: आवेदन शुल्क
- जनरल/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी- 800 रुपये
- एससी/एसटी एवं दिव्यांग कैटेगरी- 500 रुपये
Bihar Jeevika Bharti 2025 Steps To Apply: ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट brlps.in पर जाएं
- यहां होमपेज पर “Careers” या “Recruitment” सेक्शन में जाएं
- बिहार जीविका भर्ती 2025 के लिए “Apply Online” लिंक चुनें
- इसके बाद नाम और ईमेल जैसी जानकारी डालकर रजिस्ट्रेशन करें
- लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म में अपनी शैक्षणिक योग्यता जैसी जानकारी दर्ज करें
- फोटो, हस्ताक्षर और प्रमाणपत्र स्कैन कर अपलोड करें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- अंत में फॉर्म सबमिट कर लें
यह भी पढ़ें- 18 से ज्यादा राज्यों के लिए SBI ने निकाली भर्ती, Step-By-Step यहां देखें अप्लाई करने की प्रक्रिया
यह भी पढ़ें- 12वीं पास को झटका! नहीं बन सकेंगे वन दारोगा, उम्र सीमा में भी बदलाव
