Sarkari Naukri: झारखंड में मिल रही 70 हजार की नौकरी, 20 और 21 फरवरी को IIIT रांची में इंटरव्यू

रांची में 20 और 21 फरवरी को अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. इंटरव्यू से पहले आवेदक को अपना बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी कागजात के साथ-साथ भरे गये आवेदन की कॉपी स्कैन करके 19 फरवरी 2023 तक ई-मेल (establishment@iiitranchi.ac.in) से भेज देना होगा.

By Mithilesh Jha | February 10, 2023 2:12 PM

झारखंड में शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपमें योग्यता है, तो 70 हजार रुपये प्रति माह की नौकरी हासिल कर सकते हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) रांची में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त के लिए विज्ञापन निकला है. अगर आप योग्य उम्मीदवार हैं और इसके लिए चयनित हो जाते हैं, तो आपको प्रति माह 70 हजार रुपये वेतन मिलेंगे.

IIIT JUPMI कैंपस में 20 और 21 फरवरी को वाक-इन-इंटरव्यू

रांची में 20 और 21 फरवरी को अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. इंटरव्यू से पहले आवेदक को अपना बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी कागजात के साथ-साथ भरे गये आवेदन की कॉपी स्कैन करके 19 फरवरी 2023 तक ई-मेल (establishment@iiitranchi.ac.in) से भेज देना होगा. इंटरव्यू धुर्वा के एचइसी स्थित आईआईआईटी जुपमी कैंपस (IIIT JUPMI Ranchi Campus) में होगा.

20 फरवरी को इन विषयों के लिए होगा इंटरव्यू

20 फरवरी को सुबह 10 बजे से अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. इस दिन ह्यूमैनिटीज/ मैनेजमेंट/ सोशल साइंस विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर्स का इंटरव्यू होगा. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विषय के लिए 20 फरवरी 2023 को ही दिन के 1:30 बजे से इंटरव्यू लिया जायेगा.

Also Read: Sarkari Naukri: रांची के IIIT में असिस्टेंट प्रोफेसर की कॉन्ट्रैक्ट पर होगी नियुक्ति, 70 हजार रुपये होगा वेतन
21 फरवरी को गणित और अन्य विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर का इंटरव्यू

अगले दिन यानी 21 फरवरी 2023 को सुबह 10 बजे से गणित विषय के प्रोफेसर्स का इंटरव्यू होगा. इसके बाद 1:30 बजे से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को वॉक-इन इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है.

IIIT Ranchi में कॉन्ट्रैक्ट पर होगी असिस्टेंट प्रोफेसर्स की नियुक्ति

आईआईआईटी रांची में अभी कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्ति हो रही है. यह अस्थायी नियुक्ति होगी. एक साल के लिए. एक साल बाद अनुबंध पर नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर के काम की समीक्षा होगी और विभागाध्यक्ष की अनुशंसा पर अगले सेमेस्टर के लिए रखाजा सकता है. प्रथम चरण में अधिकतम पांच सेमेस्टर की पढ़ाई के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा.

Also Read: Sarkari Naukri: झारखंड के युवाओं के लिए बुरी खबर, JSSC ने रद्द की 12 परीक्षाएं, पूरा डिटेल यहां देखें
60 साल से अधिक उम्र के अभ्यर्थी नहीं कर पायेंगे आवेदन

बताया गया है कि आईआईआईटी रांची में इस पद के लिए 60 साल से अधिक आयु के लोग आवेदन नहीं कर पायेंगे. इसकी अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष ही है. शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और उम्र सीमा इंटरव्यू की तिथि तक मान्य होगी. अधिक आवेदन आने पर लिखित प्रतियोगिता परीक्षा भी ली जा सकती है.

इंटरव्यू के समय लाने होंगे ये दस्तावेज

अभ्यर्थियों को अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र और अद्यतन पासपोर्ट साइज कलर फोटो आदि इंटरव्यू के समय भी जमा कराना पड़ेगा. इंटरव्यू में शामिल होने के लिए बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र व अन्य वांछित कागजात, भरे गये आवेदन की स्कैन कॉपी आदि 19 फरवरी 2023 तक ई-मेल (establishment@iiitranchi.ac.in) पर भेज देना होगा.

Next Article

Exit mobile version