JAC Board Result 2023 Date: 23 मई को आएगा झारखंड बोर्ड का रिजल्ट! जैक के अध्यक्ष करेंगे परिणाम की घोषणा

JAC Board Result: ताजा अपडेट की मानें तो जैक बोर्ड 23 मई को मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट की घोषणा करेगा. इधर झारखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के खबरों के बीच जैक की ऑफिशियल वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in अभी ही क्रैश हो गई.

By Jaya Bharti | May 20, 2023 11:52 AM

Jharkhand Board 10th-12th Result 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 10वीं का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है. चर्चा थी कि 20 मई को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. ताजा अपडेट की मानें तो जैक बोर्ड 23 मई को मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट की घोषणा करेगा. हालांकि, जैक के 10वीं और 12वीं के नतीजों की तारीख और समय की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

जैक बोर्ड के अध्यक्ष जारी करेंगे रिजल्ट

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के रिजल्ट जारी हो जाने के बाद छात्रों को अब झारखंड बोर्ड के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जैक बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो झारखंड बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा करेंगे. जिन छात्रों ने इस साल झारखंड बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा दी है, वे जैक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

जैक की आधिकारिक वेबसाइट डाउन

इधर झारखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के खबरों के बीच जैक की ऑफिशियल वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in अभी ही क्रैश हो गई. बता दें कि झारखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे आज जारी होने की उम्मीद के बीच जैक की आधिकारिक वेबसाइट – jac.jharkhand.gov.in डाउन है.

जैक की वेबसाइट डाउन तो इन लिंक्स पर देखे रिजल्ट

जैक की वेबसाइट डाउन होने पर छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. वे जैक की आधिकारिक वेबसाइट – jac.jharkhand.gov.in, के अलावा अन्य साइट के सहारे भी रिजल्ट देख सकते हैं. छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए इन Links का भी सहारा ले सकते हैं.

  • jac.nic.in

  • jacresults.com

  • jharresults.nic.in

Also Read: JAC Board 10th Result 2023 LIVE: झारखंड बोर्ड का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, देखें लेटेस्ट अपडेट

SMS के जरिए भी देख सकते हैं रिजल्ट

इसके अलावा छात्र एसएमएस के जरिए भी मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट देख सकते हैं. 10वीं के रिजल्ट के लिए- टाइप करें, ‘JHA10’ फिर स्पेस देकर रोल नंबर लिखें (JHA10 space RollNo.) और इसे 5676750 पर भेजें. इसके अलावा स्टूडेंट इस फॉर्मेट को भी फॉलो कर सकते है, JAC10 (space) RollCode + Roll Number (space) REGISTRATION NUMBER, इसे 56263 भेजना होगा. जिसके बाद झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 आपके मोबाइल स्क्रीन पर एसएमएस के माध्यम से ही मिले जाएगा.

वहीं, 12वीं के रिजल्ट के लिए इस फॉर्मेट में एक एसएमएस टाइप करें- RESULT (space) JAC12 (space) RollCode (space) Roll Number, और इसे 56263 पर भेज दें. झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 संबंधित छात्र को उसी नंबर पर एक एसएमएस के रूप में भेजा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version