JAC 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी ध्यान दें, इस दिन से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र, जानें महत्वपूर्ण तारीख

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र कल यानी कि 28 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं, इंटर की परीक्षार्थियों को थोड़ा इंतजार करना होगा.

By Sameer Oraon | January 27, 2023 12:54 PM

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. जैक द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू होंगी. 10वीं की परीक्षा पहली पाली और इंटर की दूसरी पाली में होगी. डेट शीट के अनुसार, मैट्रिक की परीक्षा तीन व इंटर की परीक्षा पांच अप्रैल को समाप्त हो जायेगी. लेकिन इंटर साइंस की परीक्षा इस बार 29 मार्च को ही खत्म हो जायेगी. ऐसे में हर परीक्षार्थी अभी अपने एडमिट कार्ड का इंतजार बेसब्री से कर रहा है. ऐसे में आज उन सारे सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे जो आपके लिए जरूरी है.

कब जारी होगा एडमिट कार्ड

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र कल यानी कि 28 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं, इंटर की परीक्षार्थियों को थोड़ा इंतजार करना होगा. वे अपना एडमिट कार्ड 30 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे. विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड जैक की आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac से डाउनलोड कर सकेंगे.

आपको बता दें कि इस बार परीक्षा ओएमआर शीट व उत्तर पुस्तिका दोनों पर ली जायेगी. ओएमआर शीट पर परीक्षा के 5 मिनट बाद उत्तर पुस्तिका पर परीक्षा शुरू होगी. ओएमआर शीट पर ली गयी परीक्षा के सभी प्रश्न एक अंक व बहुविकल्पीय होंगे.

अधिकतम 5 अंक के होंगे प्रश्न

गौरतलब है कि जैक ने वर्ष 2023 की मैट्रिक इंटर परीक्षा का मॉडल प्रश्न पत्र सेट पहले ही जारी कर दिया है. इसके अनुसार, ओएमआर शीट व उत्तर पुस्तिका पर 40-40 अंक की परीक्षा ली जायेगी. उत्तर पुस्तिका पर ली जाने वाली परीक्षा में 1, 2, 3 व 5 नंबर के प्रश्न पूछे जायेंगे. मॉडल प्रश्न पत्र जैक की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

प्रैक्टिकल परीक्षा 7 फरवरी से

प्रैक्टिकल परीक्षाएं व आंतरिक मूल्यांकन 7 फरवरी से 4 मार्च 2023 के बीच कराये जायेंगे. परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिका संबंधित स्कूल, कॉलेज उपलब्ध करायेंगे. प्रैक्टिकल परीक्षा व इंटरनल असेसमेंट के अंक 8 फरवरी 2023 से 6 मार्च 2023 के बीच ऑनलाइन कर दिये जायेंगे. जैक ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के बाद प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन के अंक स्वीकार नहीं किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version