International Scholarship : भारतीय छात्रों को 29 लाख की स्कॉलरशिप दे रही ऑस्ट्रेलिया की मैक्वेरी यूनिवर्सिटी

ऑस्ट्रेलिया की मैक्वेरी यूनिवर्सिटी ने भारत के स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों के लिए वाइस-चांसलर इंटरनेशनल स्कॉलरशिप की घोषणा की है. इस स्कॉलरशिप के तहत दो प्रमुख पुरस्कारों को मिलाकर 50,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर तक की ट्यूशन फीस की सहायता प्रदान की जायेगी.

By Prachi Khare | October 25, 2025 4:00 PM

International Scholarship : ऑस्ट्रेलिया की मैक्वेरी यूनिवर्सिटी ने भारतीय छात्रों के लिए वाइस-चांसलर इंटरनेशनल स्कॉलरशिप की घोषणा की है. यह स्कॉलरशिप दो अवॉर्ड्स को कवर करेगी. मैक्वेरी यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट एवं पोस्टग्रेजुशन कोर्स में दाखिला लेनेवाले छात्र इंडिया अर्ली एक्सेप्टेंस स्कॉलरशिप के माध्यम से 40,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर की छूट एवं वाइस-चांसलर इंटरनेशनल स्कॉलरशिप से अतिरिक्त 10,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर की छूट प्राप्त कर सकेंगे.

पात्रता मानदंड

  • ये स्कॉलरशिप सभी भारतीय छात्रों के लिए हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की मैक्वेरी यूनिवर्सिटी के फुलटाइम ग्रेजुएशन एवं पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला लेंगे. आवेदकों को निर्दिष्ट समय सीमा तक अपना लेटर ऑफ ऑफर स्वीकार करना होगा और प्रारंभ शुल्क का भुगतान करना होगा.
  • छात्रों का प्रत्येक अनिवार्य अध्ययन अवधि में नामांकित रहना आवश्यक है और उन्हें कोई भी फुल-ट्यूशन गवर्नमेंट स्कॉलरशिप या बाहरी छात्रवृत्ति नहीं मिली होनी चाहिए.
  • स्नातकोत्तर आवेदकों का न्यूनतम भारित औसत अंक 65 होना चाहिए, जबकि स्नातक छात्रों के पास 85 के बराबर ऑस्ट्रेलियन टर्शियरी एडमिशन रैंक होना आवश्यक है.
  • छात्रों को अपने छात्रवृत्ति ऑफर लेटर में उल्लिखित सत्र और वर्ष में ही अपना कोर्स शुरू करना होगा.

इसे भी पढ़ें : Railway Apprentice 2025 : पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर में 1104 पदों पर अप्रेंटिस का सुनहरा अवसर

मैक्वेरी यूनिवर्सिटी के बारे में

मैक्वेरी यूनिवर्सिटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी वृद्धि जारी रखी है, 2026 के टाइम्स हायर एजुकेशन (द) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इसे ऑस्ट्रेलिया में 9वां और विश्व स्तर पर 166वां स्थान प्राप्त है. इस रैंकिंग में दुनिया भर के 2100 से अधिक विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन किया गया है. वाइस-चांसलर इंटरनेशनल स्कॉलरशिप को शुरू करके विश्वविद्यालय ने उत्कृष्ट भारतीय छात्रों को आकर्षित करने एवं उन्हें ऑस्ट्रेलिया में एक विश्व-स्तरीय शिक्षण वातावरण में सफल होने में सक्षम बनाने की प्रतिबद्धता दर्शायी है.

विस्तार से जानने के लिए देखें : https://www.mq.edu.au/study/admissions-and-entry/scholarships/international