JEE Main 2026 : छात्रों को जेईई मेन 2026 की तैयारी करायेगा आईआईटी कानपुर, शुरू किया फ्री ऑनलाइन क्रैश कोर्स

आईआईटी कानपुर ने शिक्षा मंत्रालय की 'साथी' पहल के तहत जेईई मेन 2026 की तैयारी का नि:शुल्क क्रैश कोर्स शुरू किया है. इस ऑनलाइन कोर्स का उद्देश्य छात्रों की कांसेप्चुअल क्लिएरिटी को बढ़ावा देना और एक्सपर्ट द्वारा निर्देशित प्रिपरेशन रिर्सोसेज तक उनकी पहुंच को सुनिश्चित करना है.

By Prachi Khare | October 31, 2025 4:47 PM

JEE Main 2026 : आईआईटी कानपुर ने शिक्षा मंत्रालय की प्रमुख पहल, साथी (सेल्फ-असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम्स) के तहत जेईई मेन 2026 के उम्मीदवारों के लिए एक निःशुल्क 40-दिवसीय क्रैश कोर्स शुरू किया है. इस ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत 1 नवंबर से होगी. इस कोर्स को छात्रों की कांसेप्चुअल अंडरस्टेंडिंग को मजबूत करने और प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के उद्देश्य के साथ डिजाइन किया गया है. इस कोर्स में आईआईटीयन द्वारा लाइव और रिकॉर्ड किये गये इंटरेक्टिव सेशन शामिल होंगे, जो छात्रों को एक संरचित और सुलभ शिक्षण अनुभव प्रदान करेंगे. इन सेशंस में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के मुख्य विषयों के साथ-साथ डेली प्रैक्टिस प्रॉब्लम्स, चेप्टर-वाइस टेस्ट और ऑल इंडिया मॉक टेस्ट सिरीज को शामिल किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें : Indian Army recruitment : भारतीय सेना में बनें ऑफिसर, होगी 90 पदों पर नियुक्ति

मेंटरशिप एंड एआई-बेस्ड एनालिटिक्स

कोर्स में शामिल होनेवाले छात्रों को पूरे पाठ्यक्रम के दौरान सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच निःशुल्क मेंटरशिप, मेटिवेशनल सेशन और डाउट क्लियरिंग सहायता प्रदान की जायेगी. साथ ही एआई-बेस्ड परफॉर्मेंस एनालिटिक्स का उपयोग करके छात्रों को उनके कमजोर क्षेत्रों को पहचानने और उन्हें मजबूत करने में सक्षम बनाया जायेगा.

सभी रिसोर्सेज, जिनमें लेक्चर, प्रैक्टिस मटेरियल और परफॉर्मेंस रिपोर्ट शामिल हैं, साथी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध हैं. यह ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है. छात्र sathee.iitk.ac.in पर जाकर कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

साथी ऐप के बारे में

साथी का विकास आईआईटी कानपुर द्वारा किया गया है और जिसे शिक्षा मंत्रालय द्वारा लांच किया गया है. यह मंच विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे जेईई, नीट, सीयूईटी, क्लैट, आईसीएआर, एसएससी, आरआरबी और आईबीपीएस के लिए स्ट्रक्चरल पाथ और एक्सपर्ट सेशन प्रदान करता है. जल्द ही यह प्लेटफॉर्म 12 भारतीय भाषाओं में सामग्री की पेश करके विभिन्न क्षेत्रों के छात्रों को सहयोग प्रदान करेगा.

अधिक जानकारी के लिए देखे : https://sathee.iitk.ac.in