IGNOU courses on Swayam : इग्नू स्वयं पोर्टल पर करा रहा है मैनेजमेंट एवं कॉमर्स के आठ नि:शुल्क कोर्स
कॉमर्स एवं मैनेजमेंट के छात्रों को इग्नू बिना किसी लागत के कौशल बढ़ाने का अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में इग्नू ने स्वयं पोर्टल पर कॉमर्स प्रिंसिपल्स के साथ मॉडर्न डिजिटल स्ट्रेटजीस तक के विषयों के संबंधित नि:शुल्क कोर्स ऑफर किये हैं. जानें इन कोर्सेज के बारे में विस्तार से...
IGNOU courses on Swayam : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने मैनेजमेंट एवं कॉमर्स के छात्रों के लिए स्वयं पोर्टल पर आठ निःशुल्क पाठ्यक्रमों के आयोजन की घोषणा की है. इन कोर्सेज में अकाउंटिंग एवं लॉ से लेकर मार्केटिंग एवं एंटरप्रेन्योरशिप तक के विभिन्न विषयों को कवर किया जायेगा.
इच्छुक उम्मीदवार इन कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसमें अधिकतर कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2025 है. इग्नू की इस पहल से छात्र बिना किसी लागत के प्रैक्टिकल नॉलेज और क्रिटिकल स्किल्स प्राप्त कर सकते हैं. जानें कोर्सेज के बारे में…
फाइनेंशियल अकाउंटिंग
यह पाठ्यक्रम अकाउंटिंग के सैद्धांतिक ढांचे, फाइनेंशियल स्टेटमेंट को तैयार करने और उनकी व्याख्या करने को शामिल करता है. यह छात्रों को किसी व्यवसाय की वित्तीय स्थिति को पारदर्शी ढंग से समझने की क्षमता में कुशल बनाता है. यह कोर्स प्रोफेसर सुनील कुमार द्वारा पढ़ाया जायेगा.
बिजनेस ऑर्गनाइजेशन एवं मैनेजमेंट
बीकॉम प्रोग्राम के मुख्य पाठ्यक्रमों में से एक, यह विषय छात्रों को व्यवसाय और उद्यमों की मूल बातें सिखाता है. यह पाठ्यक्रम प्रोफेसर नवल किशोर द्वारा पढ़ाया जायेगा और इसमें नामांकन 15 सितंबर, 2025 को समाप्त होगा.
बिजनेस लॉ
यह कोर्स छात्रों को सोशल से लेकर कमर्शियल तक, विभिन्न समझौतों का अध्ययन कराता है, साथ ही लीगल एनफोर्सिबिलिटी पर ध्यान केंद्रित करता है. यह छात्रों को कानूनी विभाग पर हमेशा निर्भर रहे बिना, निर्णय लेने में प्रबंधन की सहायता करने का प्रशिक्षण देता है.
इसे भी पढ़ें : Scholarship : मेधावी छात्रों को आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी वहानी स्कॉलरशिप 2026
इनकम टैक्स लॉ एवं प्रैक्टिस
यह पाठ्यक्रम सीबीसीएस योजना के तहत बीकॉम कार्यक्रम का एक मुख्य भाग है, जो छात्रों को आयकर कानूनों, नियमों और विनियमों से परिचित कराता है. इसके लिए पंजीकरण 15 सितंबर को समाप्त होगा.
प्रिंसिपल्स ऑफ मार्केटिंग
डॉ अनुप्रिया पांडे के नेतृत्व में यह पाठ्यक्रम मार्केटिंग के फंडामेंटल्स को समझाता है, जिसके तहत स्ट्रेटजी, मार्केटिंग मिक्स और बिजनेस में मार्केटिंग का महत्व शामिल है.
बिजनेस कम्युनिकेशन
यह 12-सप्ताह का कोर्स है, जिसे डॉ रश्मि बंसल द्वारा संचालित किया जायेगा. इस कोर्स में बिजनेस से संबंधित महत्वपूर्ण विषय, जैसे-मीटिंग, प्रेजेंटेशन और क्लाइंट इंटरेक्शन को मजबूत बनाने के तरीकों के बारे में बताया जायेगा.
फाइनेंशियल लिटरेसी
भारत के फाइनेंशियल प्रोफेशनल्स की ओर से डिजाइन किये गये इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य शिक्षार्थियों को फाइनेंस में लाइफ स्किल्स प्रदान करना है. इस कोर्स का लक्ष्य छात्रों की वित्तीय निर्णयों के प्रबंधन में दीर्घकालिक आत्मविश्वास विकसित करने में सहायता करना है.
एंटरप्रेन्योरशिप स्किल्स एवं डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटजीस
यह 12-सप्ताह का प्रोग्राम एंटरप्रेन्योरशिप के मूल सिद्धांतों को आधुनिक डिजिटल मार्केटिंग टूल्स के साथ जोड़ता है. इसे महत्वाकांक्षी एंटरप्रेन्योर्स, कॉलेज के छात्रों और छोटे व्यवसाय मालिकों के लिए स्टार्टअप्स को प्रभावी ढंग से बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है.
अधिक जानकारी के लिए देखें : https://swayam.gov.in/IGNOU
