IBPS recruitment : आईबीपीएस करेगा कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स के 10,277 पदों पर भर्ती
सरकारी बैंक में नौकरी हासिल करने की तैयारी कर रहे ग्रेजुएट छात्रों के लिए अच्छी खबर है. हाल में आईबीपीएस ने कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. जानें विस्तार से..
IBPS recruitment : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस के तहत कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स के 10,277 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों को बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एवं सिंध बैंक, यूको बैंक एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में भरा जायेगा.
कुल पद 10277
कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स
बिहार 308
दिल्ली 416
हरियाणा 144
झारखंड 106
उत्तर प्रदेश 1315
पश्चिम बंगाल 540
अन्य राज्यों के लिए निर्धारित पदों पर विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
आप कर सकते हैं आवेदन
भारत सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार जिस राज्य के लिए निर्धारित पद पर आवेदन कर रहा है, उसे वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए. कंप्यूटर पर काम करने की दक्षता अनिवार्य है.
इसे भी पढ़ें : Internship programs : इंटर्नशिप करने के इच्छुक युवाओं के लिए यहां हैं आवेदन के मौके
आयु सीमा
आवेदक की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अगस्त, 2025 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को 24050 से 64480 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगी. वेतन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिसूचना देखें.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन आयोजित होनेवाली प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा. प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. मुख्य परीक्षा का पैटर्न जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
ऐसे करें आवेदन
निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अंतिम तिथि : 21 अगस्त, 2025.
आवेदन शुल्क : आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपये अदा करने होंगे. एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ इएसएम/ डीइएसएम उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क रूप में 175 रुपये देने होंगे.
विवरण देखें : https://www.ibps.in/wp-content/uploads/DetailedNotification_CRP_CSA_XV_Final_for_Website.pdf
