IAF Group Captain Shubhanshu Education: लखनऊ का बेटा जाएगा अंतरिक्ष…IAF ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला कितना पढ़े-लिखे हैं?

IAF Group Captain Shubhanshu Education: भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला लखनऊ के रहने वाले हैं और सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, अलीगंज के पूर्व छात्र हैं. 2006 में उन्होंने फाइटर पायलट के रूप में सेवा शुरू की. अंतरिक्ष मिशन के लिए चुने गए शुभांशु ने शानदार शिक्षा और ट्रेनिंग से देश का नाम रोशन किया है.

By Shubham | April 19, 2025 3:16 PM

IAF Group Captain Shubhanshu Education: भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला मई में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा पर जाएंगे. यह यात्रा एक्सिओम-4 मिशन के तहत होगी. केंद्र सरकार ने इस मिशन की जानकारी दी है. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह मिशन भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक नया और बड़ा कदम है. इसलिए ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को भेजा जा रहा है. आइए जानते IAF ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की शिक्षा (IAF Group Captain Shubhanshu Shukla Education) और उनके बारे में विस्तार से.

शुभांशु शुक्ला की शिक्षा (IAF Group Captain Shubhanshu Education)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) लखनऊ के रहने वाले हैं और सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, अलीगंज के छात्र रहे हैं. उन्होंने 2006 में भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट के रूप में सेवा शुरू की. 16 साल से ज्यादा सेवा में उन्होंने 2,000 से अधिक घंटे की उड़ान भरी है. परिवार में पहले सैनिक बनने वाले शुभांशु को प्यार से “गुंजन” कहा जाता है. वह तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. वह एक फाइटर कॉम्बैट लीडर और टेस्ट पायलट हैं, जिन्हें कई फाइटर जेट्स उड़ाने का अनुभव है जैसे Su-30MKI, मिग-21, मिग-29, जगुआर और हॉक.

यह भी पढ़ें- Top IIT of India 2025: देश के टॉप आईआईटी काॅलेज कौन से हैं, JEE Main के बाद ऐसे लें एडमिशन

8 महीने से ट्रेनिंग कर रहे शुभांशु (IAF Group Captain Shubhanshu Education)

शुभांशु शुक्ला भारती स्पेश एजेंसी ISRO के मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम के लिए चुना गया और वह गगनयान मिशन के लिए मेन कैंडिडेट हैं. पिछले आठ महीनों से वे नासा और एक्सिओम स्पेस के साथ ट्रेनिंग ले रहे हैं. अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो शुभांशु चार दशक बाद अंतरिक्ष जाने वाले भारत के पहले व्यक्ति बनेंगे. 

यह भी पढ़ें- IAF Pilot Salary: इंडियन एयरफोर्स पाॅयलट की उड़ान ही नहीं…सैलरी भी होती है शानदार, देखें सेलेक्शन प्रोसेस