दांतों की गिनती हड्डी में क्यों नहीं होती? क्या आप जानते हैं इसका जवाब
GK Question Why Are teeth Not Bones: दांतों और हड्डियों बस एक मामले में एक जैसे होते हैं कि वे एक ही चीज के बने होते हैं. लेकिन दोनों की बनावट, दोनों का काम सब अलग होता है. आइए, जानते हैं कि क्यों साइंस की दुनिया में दांत की गिनती हड्डियों में नहीं होती.
GK Question Why Are teeth Not Bones: हर दिन सुबह उठकर आईने में देखकर जब आप मुस्कुराते हैं तो सबसे पहले नजर आता है आपका चमकता हुआ दांत. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सफेद, मजबूत और हड्डियों जैसा दिखने वाले इस दांत की गिनती हड्डियों में नहीं होती है. दिखने में भले ही दांत हड्डियों जैसे लगते हों, पर हकीकत में वे हड्डी नहीं होते हैं. जी हां, “शरीर में कितनी हड्डियां हैं” इस गिनती में दांत को बाहर रखा जाता है. आखिर ऐसा क्यों? क्या साइंस दांत को हड्डी नहीं मानता? आइए, जानते हैं इस सवाल का जवाब.
दांत और हड्डी दोनों ही हार्ड टिशू से बने हैं
दांतों और हड्डियों बस एक मामले में एक जैसे होते हैं कि वे एक ही चीज के बने होते हैं, हार्ड टिशू (Hard Tissue). ये हार्ड टिशू कैल्शियम, फास्फोरस, फ्लोराइड और मैग्नीशियम जैसे खनिज टिशू के बने होते हैं. यही कारण है कि हमारे पूरे शरीर में हड्डी और दांत, यही दोनों ऐसी चीज है जो सबसे ज्यादा टफ है.
दांत को क्यों हड्डी नहीं माना जाता है?
दांतों को साइंस में इसलिए हड्डी की गिनती में नहीं रखा गया है क्योंकि इसका काम हड्डियों से बिलकुल अलग है. दांत का काम है भोजन को तोड़ना और उन्हें पचाने में मदद करना. ऐसे में इन्हें पाचन तंत्र (Digestive System) की श्रेणी में रखा गया है. वहीं हड्डियों का काम होता है शरीर को मजबूती, सपोर्ट और एक स्ट्रक्चर देना. इसी के साथ हड्डियां हमारे शरीर के कोमल अंगों को सुरक्षा प्रदान करती हैं.
बनावट में दांत और हड्डी हैं अलग
दांत और हड्डी बने तो एक ही चीज से होते हैं लेकिन क्योंकि इनका काम अलग-अलग है, ऐसे में इनकी बनावट भी काफी अलग है. दांत की बाहरी संरचना Enamel की होती है. ये काफी हार्ड होता है. लेकिन दांत का जो कोर (Core) पार्ट है, वो एक जेली जैसे पदार्थ से बना होता है. इसे पल्प कहते हैं. वहीं हमारे शरीर की हड्डियां एक मजबूत और पतली लेयर से ढकी होती हैं, जिसे पेरीओस्टेम (Periosteum) कहते हैं. वहीं परत दर परत हड्डियां टिकाऊ और मजबूत लेयर से बनी होती है.
दांत और हड्डियों में सबसे बड़ा अंतर
आपने शायद गौर किया होगा कि हड्डियों में अंदर और बाहर दोनों तरफ नर्व्स (Nerves) और ब्लड वेजअल्स (Blood Vessels) होते हैं. हड्डियां लाइव टिशू होती हैं जबकि दांत डेड टिशू होते हैं. यही सबसे बड़ा अंतर है जो दोनों को अलग-अलग बनाता है.
यह भी पढ़ें- आग बुझाने में कौन सी गैस काम आती है, समझें फायर पर कंट्रोल का साइंस
