UPSC GK Question With Answer: बारिश से जुडे़ इस सवाल को न करें Ignore, UPSC की तैयारी करने वाले जरूर पढ़ें
UPSC GK Question With Answer: यूपीएससी और बीपीएससी जैसी परीक्षाओं में कृत्रिम बारिश को लेकर सवाल पूछे जाते हैं. कृत्रिम बारिश क्या है और ये कैसे कराई जाती है, इसमें कौन-सा केमिकल इस्तेमाल किया जाता है आदि अनेक सवाल पूछे जाते हैं. आइए, जानते हैं इनका जवाब.
UPSC GK Question With Answer: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा काफी टफ मानी जाती है. इस परीक्षा में सवालों की कोई बाउंड्री नहीं होती है. देश दुनिया और छोटे-से-छोटे जिले से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. वहीं सबजेक्ट्स की बात करें तो साइंस, हिस्ट्री, साहित्य, करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज सभी से सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि एक महत्वपूर्ण टॉपिक जिससे जुड़ा सवाल UPSC और BPSC जैसी परीक्षाओं में पूछा जाता है.
UPSC Questions: बारिश को लेकर पूछा जाता है यूपीएससी में सवाल
यूपीएससी में एयर पॉल्यूशन (Air Pollution) से जुड़ा एक टॉपिक है और इससे सवाल पूछे जाते हैं. वहीं बारिश को लेकर भी यूपीएससी व बीपीएससी जैसी परीक्षाओं में सवाल पूछे जाते हैं. अब आप सोच रहे हैं कि आखिर बारिश को लेकर ऐसा क्या सवाल है जो यूपीएससी में पूछा जाता है. कृत्रिम बारिश (Cloud Seeding) जिसका नाम आपने शायद कभी सुना हो. कई प्रतियोगिता परीक्षा में इससे जुड़े सवाल पूछे जाते हैं जैसे कि कृत्रिम बारिश क्या है, कृत्रिम बारिश क्यों और कैसे कराई जाती है? आइए, जानते हैं इन सवालों के जवाब.
What is Cloud Seeding: कृत्रिम बारिश क्या है?
कृत्रिम वर्षा एक ऐसी वैज्ञानिक टेक्निक है, जिसमें केमिकल जैसे कि सिल्वर आयोडाइड, सूखी बर्फ, या नमक के माध्यम से बारिश कराई जाती है. इस प्रोसेस में बादलों में नमी (Humidity) पैदा की जाती है और पानी की बूंदें या बर्फ के क्रिस्टल बनाई जाती है.
UPSC GK Question With Answer: किस केमिकल की मदद से होती है कृत्रिम बारिश?
यूपीएससी परीक्षा में कैंडिडेट से पूछा जा सकता है, “कृत्रिम बारिश कराने की तकनीक में किस केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जो हवा में प्रदूषण करने में मदद करता है?” इसका जवाब है सिल्वर आयोडाइड (Silver Iodide) और पोटैशियम आयोडाइड (Potassium iodide).
UPSC GK Question With Answer: कृत्रिम बारिश को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
कृत्रिम बारिश को इंग्लिश में क्लाउड सीडिंग (Cloud Seeding) कहा जाता है.
UPSC GK Question With Answer: कहां और क्यों कराई जाती है कृत्रिम बारिश?
भारत की बात करें तो खासकर दिल्ली जैसे शहरों में जहां सर्दियों के दौरान प्रदूषण खतरनाक (Delhi Air Pollution) स्तर तक पहुंच जाता है, वहां कृत्रिम बारिश कराई जाती है. ऐसा कहा जाता है कि क्लाउड सीडिंग हवा में मौजूद प्रदूषित कणों को कुछ समय के लिए कम कर सकती है, लेकिन यह सिर्फ एक अस्थायी उपाय है. इससे पूरी तरह समस्या खत्म नहीं होती.
Artificial Rain FAQs: कृत्रिम बारिश से जुड़े सवाल जवाब
क्लाउड सीडिंग करने के लिए किस माध्यम का उपयोग किया जाता है?
यह प्रक्रिया हवाई जहाज (Aircraft), रॉकेट और जमीनी मशीनों के जरिए की जाती है.
कृत्रिम बारिश किस मौसम में मुश्किल होती है?
सर्दियों में, क्योंकि इस दौरान बादलों में नमी कम होती है और प्रक्रिया सफल नहीं हो पाती.
क्या कृत्रिम बारिश स्थायी समाधान है?
नहीं, यह सिर्फ अस्थायी उपाय है. यह प्रदूषण या पानी की कमी की समस्या को पूरी तरह खत्म नहीं करता.
कृत्रिम बारिश करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
सिल्वर आयोडाइड, सूखी बर्फ (Dry Ice), और सोडियम क्लोराइड (Salt) जैसे रसायनों का उपयोग किया जाता है.
कृत्रिम बारिश के लिए बादल किस प्रकार के होने चाहिए?
इसमें कुम्यलस (Cumulus) बादल, जिनमें पर्याप्त नमी होती है, सबसे उपयुक्त होते हैं.
कृत्रिम बारिश को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
कृत्रिम बारिश को Cloud Seeding कहा जाता है.
भारत में कृत्रिम बारिश कब हुई थी?
भारत में 1980 के दशक के बाद कई बार कृत्रिम बारिश की गई, खासकर कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में.
कृत्रिम बारिश किस देश में सबसे ज्यादा होती है?
चीन, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), और ऑस्ट्रेलिया में कृत्रिम बारिश का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है.
कृत्रिम बारिश किस प्रकार प्रदूषण को कम करती है?
क्लाउड सीडिंग से बारिश होती है, जिससे हवा में मौजूद धूल और प्रदूषण के कण नीचे बैठ जाते हैं और हवा अस्थायी रूप से साफ हो जाती है.
कृत्रिम बारिश का रासायनिक नाम क्या है?
कृत्रिम बारिश प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाला मुख्य रसायन है सिल्वर आयोडाइड (Silver Iodide) और पोटैशियम आयोडाइड (Potassium Iodide).
यह भी पढ़ें- UPSC Interview: फंसते-फंसते बचीं परी बिश्नोई, इंटरव्यू में पूछा गया था इस IPS पर सवाल
