Independence Day 2025 पर पूछे जा सकते हैं GK के ये 20 सवाल, जान लेंगे तो मिल जाएगा PRIZE!

Independence Day 2025 GK Quiz in Hindi: स्वतंत्रता दिवस 2025 पर हम सभी देशभक्ति के जज़्बे के साथ अपने स्वतंत्र भारत का जश्न मनाते हैं. इस खास दिन को और खास बनाने के लिए यहां दिए जा रहे हैं आजादी से जुड़े टॉप 20 जीके सवाल-जवाब, जो न सिर्फ आपके ज्ञान को बढ़ाएंगे बल्कि भारत के गौरवशाली इतिहास पर गर्व भी दिलाएंगे.

By Shubham | August 14, 2025 8:31 PM

Independence Day 2025 GK Quiz in Hindi: 15 अगस्त भारत के लिए सिर्फ एक तारीख नहीं बल्कि एक गर्व और सम्मान का प्रतीक है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि कैसे हमारे स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters) ने अपने साहस, बलिदान और संघर्ष से हमें अंग्रेजी हुकूमत से आजादी दिलाई. 2025 में हम 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. इस दिन देशभर में झंडा फहराने, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और देशभक्ति गीतों के साथ आजादी का जश्न मनाया जाएगा. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो स्वतंत्रता दिवस से जुड़े सामान्य ज्ञान (GK) सवाल आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे जरूरी GK प्रश्न-उत्तर, जो BPSC, SSC, UPSC और अन्य परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं.

स्वतंत्रता दिवस से जुड़े GK प्रश्न-उत्तर (Independence Day 2025 GK Quiz in Hindi)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस से जुड़े GK प्रश्न-उत्तर (Independence Day 2025 GK Quiz in Hindi) इस प्रकार हैं-

प्रश्नउत्तर
भारत का पहला स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया?15 अगस्त 1947
15 अगस्त 1947 को भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन बने?पंडित जवाहरलाल नेहरू
स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पहला भाषण किसने दिया?पंडित जवाहरलाल नेहरू
भारत का राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) किसने डिजाइन किया?पिंगली वेंकैया
भारत के पहले गवर्नर जनरल कौन थे?लॉर्ड माउंटबेटन
“भारत छोड़ो आंदोलन” कब शुरू हुआ?8 अगस्त 1942
स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे?डॉ राजेंद्र प्रसाद
1947 में विभाजन के समय भारत के साथ कौन सा देश बना?पाकिस्तान
“वंदे मातरम” गीत किसने लिखा?बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री किस स्थान से भाषण देते हैं?लाल किला, दिल्ली

यह भी पढ़ें- Independence Day 2025 Anchoring Script in Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर मंच संचालन ऐसे करें, स्टेज पर होगी चमक

स्वतंत्रता दिवस 2025 GK प्रश्न-उत्तर (Independence Day 2025 GK Quiz in Hindi)

प्रश्नउत्तर
भारत में पहला स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया था?15 अगस्त 1947
2025 में भारत कौन-सा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है?79वां
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है?1947 में इसी दिन भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी
स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार ‘तिरंगा’ किसने फहराया था?पंडित जवाहरलाल नेहरू
भारत का राष्ट्रीय ध्वज किसने डिजाइन किया था?पिंगली वेंकैया
आजादी की लड़ाई में “महात्मा गांधी” को किस उपाधि से जाना जाता है?राष्ट्रपिता
“इंकलाब जिंदाबाद” का नारा किसने दिया था?भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु
“जय हिंद” का नारा किसने दिया?सुभाष चंद्र बोस
1857 की क्रांति के प्रमुख नेता कौन थे?मंगल पांडे
भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू हुआ था?9 अगस्त 1942
आजाद हिंद फौज का गठन किसने किया था?सुभाष चंद्र बोस
जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था?13 अप्रैल 1919
भगत सिंह को कब फांसी दी गई थी?23 मार्च 1931
“सरफ़रोशी की तमन्ना” कविता किसने लिखी थी?राम प्रसाद बिस्मिल
तिरंगे में अशोक चक्र के कितने तीलियां होती हैं?24
15 अगस्त को किन दो देशों का स्वतंत्रता दिवस भारत के साथ पड़ता है?दक्षिण कोरिया और कांगो
‘सविनय अवज्ञा आंदोलन’ कब शुरू हुआ था?1930
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री का भाषण कहां से होता है?लाल किला, दिल्ली

इसे भी पढ़ें- Independence Day 2025 Speech in Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर भाषण ऐसे देंगे तो जगेगी ‘देशभक्ति की अलख’

प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी (Independence Day 2025 GK Quiz in Hindi)

नामयोगदान
महात्मा गांधीअहिंसक आंदोलन के जरिए आजादी की लड़ाई का नेतृत्व
सुभाष चंद्र बोसआजाद हिंद फौज का गठन, “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” का नारा
भगत सिंहइंकलाब जिंदाबाद का नारा और बलिदान
मंगल पांडे1857 की क्रांति के अग्रदूत
बाल गंगाधर तिलक“स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है” का नारा

इसे भी पढ़ें- Independence Day 2025 Quotes in Hindi: आजादी के रंग में रंगने वाले 15 August Quotes अपनों को भेजें

स्वतंत्रता दिवस का महत्व क्या है? (Independence Day 2025 GK Quiz in Hindi)

स्वतंत्रता दिवस केवल आजादी का जश्न मनाने का दिन नहीं, बल्कि यह हमें अपने देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा देता है. यह दिन हर भारतीय के लिए देशभक्ति की भावना को मजबूत करता है और हमें यह याद दिलाता है कि स्वतंत्रता पाने के लिए कितने बलिदान दिए गए.

इसे भी पढ़ें- 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है? ऐसा है Independence Day का इतिहास