डिजाइन या सुरक्षा? (Airplane Windows in Hindi)
रिसर्च और रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोग अक्सर सोचते हैं कि हवाई जहाज की खिड़कियां सिर्फ दिखने में सुंदर लगें, इसलिए गोल बनाई जाती हैं. लेकिन असल में यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा और विमान की मजबूती को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. गोल खिड़कियां हवाई जहाज की उड़ान के दौरान पड़ने वाले दबाव को बेहतर तरीके से सहन करती हैं.
वैज्ञानिक कारण क्या है? (Airplane Windows in Hindi)
जब विमान करीब 35,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ता है, तो बाहर का वायुदाब बहुत कम और अंदर का दाब अधिक होता है. ऐसे में अगर खिड़की चौकोर हो, तो उसके कोनों पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिससे वहां दरार (cracks) आने की संभावना होती है. गोल कोनों में कोई तीखा किनारा नहीं होता, जिससे strain आसानी से फैल जाता है. इससे मेटल फ्रेम थकता नहीं और विमान की उम्र भी बढ़ती है. यही वजह है कि आज के सभी आधुनिक विमान गोल खिड़कियों के साथ डिजाइन किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें- Success Story: कमजोर इंग्लिश का मजाक पर सफलता से जवाब…GATE, ISRO और IES के बाद UPSC Topper
छोटी खिड़की, बड़ी सुरक्षा (Airplane Windows in Hindi)
गोल खिड़कियां सिर्फ डिजाइन नहीं, बल्कि आपके जीवन की सुरक्षा के लिए बनाई जाती हैं. ये डिजाइन न सिर्फ विमान की मजबूती बढ़ाता है बल्कि उड़ान को और सुरक्षित बनाता है. अगली बार जब आप हवाई यात्रा करें तो इस छोटे से बदलाव के पीछे की साइंस को जरूर याद रखें.
नोट- Airplane Windows से जुड़ी यह जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी जा रही है. प्रभात खबर की टीम ने खुद से इसमें कुछ नहीं जोड़ा है.