School Assembly News Headlines Today: स्कूल असेंबली के लिए देश दुनिया और स्पोर्ट्स की बड़ी खबरें, देखें यहां
School Assembly News Headlines Today in Hindi (25 November): स्कूलों में सुबह की असेंबली के दौरान छात्रों को देश-दुनिया की ताजा खबरें बताई जाती हैं, ताकि वे अपने आसपास हो रही घटनाओं से अपडेट रह सकें. यदि आपके स्कूल में भी मॉर्निंग असेंबली (School Assembly News) में न्यूज पढ़ी जाती है, तो आज हम आपको 25 नवंबर 2025 की देश और विदेश की बड़ी खबरें बताएंगे.
School Assembly News Headlines Today In Hindi (25 November): स्कूलों में सुबह की असेंबली के दौरान छात्रों को देश-दुनिया की ताजा खबरें बताई जाती हैं. इससे बच्चे ताजा घटनाओं से अपडेट रहते हैं. छात्रों का करंट अफेयर मजबूत होता है. ऐसे में ये बच्चे प्रतियोगिता परीक्षा (Competitive Exam) के लिए तैयार होती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आज (News Headlines For School Assembly) की बड़ी खबरें.
School Assembly News Headlines Today: देश की बड़ी खबरें
- धर्मेंद्र की मृत्यु
दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने 24 नवंबर 2025 को अंतिम सांस ली. इस खबर से उनके परिवार वाले और पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर पसर गई.
2. जस्टिस सूर्यकांत ने 53वीं चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली
जस्टिस सूर्यकांत ने 24 नवंबर 2025 को भारत के 53वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में जस्टिस सूर्यकांत को पद की शपथ दिलाई. जस्टिस सूर्यकांत ने जस्टिस बीआर गवई की जगह ली है.
3. केरल में SIR
केरल में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन, SIR के लिए एन्यूमरेशन फॉर्म बांटने का काम 99.5 परसेंट तक पहुंच गया है. केरल के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर के मुताबिक, अब तक कुल 41,009 वोटरों ने अपने एन्यूमरेशन फॉर्म ऑनलाइन जमा किए हैं.
School Assembly News Headlines Today: अंतर्राष्ट्रीय समाचार
- लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन नेपाल ने देश की सरकार को दिए 10.1 मिलियन रुपये
नेपाल सरकार द्वारा बनाए गए फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर रिकंस्ट्रक्शन फंड को लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन नेपाल से 10.1 मिलियन रुपये मिले हैं. नेपाल के फाइनेंस मिनिस्टर रामेश्वर प्रसाद खनल को वाउचर मिला.
2. मिस्र में दूसरे चरण की Votes
मिस्र में लोगों ने 24 नवंबर को पार्लियामेंट्री चुनाव के दूसरे फेज में वोट किया, क्योंकि अधिकारियों ने कथित उल्लंघन की वजह से करीब दो दर्जन चुनाव क्षेत्रों में पहले राउंड के नतीजे रद्द कर दिए थे. स्टेज का वोट ऐसे समय में हो रहा है जब सबसे ज्यादा आबादी वाला अरब देश बड़े सुधारों और बचत के उपायों को लागू करने की सरकारी कोशिशों के बावजूद खराब इकॉनमी से जूझ रहा है.
3. शंघाई एयरपोर्ट पर महिला को हिरासत में रखा गया
अरुणाचल प्रदेश चीन का हिस्सा, कहकर शंघाई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने भारतीय मूल की महिला को 18 घंटे हिरासत में रखा. अरुणाचल प्रदेश चीन का हिस्सा, कहकर शंघाई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने भारतीय मूल की महिला को 18 घंटे हिरासत में रखा.
School Assembly News Headlines Today: खेल समाचार
- प्रांजलि धूमल ने जीता गोल्ड
प्रांजलि प्रशांत धूमल ने टोक्यो में 25वें समर डेफलंपिक्स में महिलाओं की 25m पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता, जो इस मल्टी-स्पोर्ट इवेंट में उनका तीसरा मेडल है. प्रांजलि 600 में से 573 के स्कोर के साथ नया वर्ल्ड और डेफलंपिक क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड बनाकर फाइनल में पहुंचीं.
2. अभिनव देशवाल ने बनाया रिकॉर्ड
अभिनव देशवाल (Abhinav Deshwal) ने टोक्यो में 25m पिस्टल इवेंट में क्वालिफिकेशन में रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीतकर डेफलिंपिक्स में शूटिंग में भारत के लिए 15वां मेडल जीता. उन्होंने फाइनल में 44 का स्कोर बनाकर साउथ कोरिया के सेउंग ह्वा ली को हराया, जिन्होंने 43 का स्कोर बनाया.
3. महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम
भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने रविवार को कोलंबो में पहला महिला T20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. भारतीय टीम ने फाइनल में नेपाल को सात विकेट से हराकर कप जीता.
यह भी पढ़ें- School Assembly News Headlines Today: स्कूल असेंबली के लिए देश दुनिया की बड़ी खबरें, प्रिंसिपल करेंगे तारीफ
