Daily देखते हैं SMS, पर नहीं जानते होंगे पूरा नाम, 90% से अधिक लोग करते हैं ये गलती

SMS Full Form in Hindi: आज हर कोई SMS का इस्तेमाल करता है, चाहे ओटीपी लेना हो, बैंक अलर्ट चेक करना हो या मैसेज भेजना. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बहुत से लोग SMS का पूरा नाम नहीं बता पाते हैं. यहां आप इसके बारे में डिटेल देखें.

By Shubham | September 8, 2025 6:15 PM

SMS Full Form in Hindi: आज के डिजिटल जमाने में हम रोज SMS का इस्तेमाल करते हैं. चाहे किसी का मैसेज भेजना हो, ओटीपी पाना हो या बैंक अलर्ट…हर जगह SMS जरूरी हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 90 प्रतिशत से ज्यादा लोग इसका पूरा नाम (Full Form) बताने में गलती कर जाते हैं, इसलिए अगर आप भी एसएमएस के बारे में और इसका पूरा (SMS Full Form in Hindi) नाम जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें.

SMS का इतिहास क्या है? (SMS Meaning in Hindi)

  • SMS की शुरुआत 1992 में हुई थी, जब पहला टेक्स्ट मैसेज भेजा गया.
  • शुरुआत में इसका इस्तेमाल केवल साधारण संदेश भेजने के लिए किया जाता था.
  • समय के साथ इसमें बदलाव आया और आज SMS का उपयोग OTP, बैंकिंग अलर्ट, नोटिफिकेशन और प्रमोशनल मैसेज में ज्यादा होता है.

इसे भी पढ़ें- Thanks और Thank You में क्या अंतर है? जान लेंगे तो बोलने से पहले 100 बार सोचेंगे!

SMS का फुल फॉर्म क्या है? (SMS Full Form in Hindi)

SMS का पूरा नाम Short Message Service (शॉर्ट मैसेज सर्विस) है. यह एक टेक्स्ट मैसेजिंग सेवा है, जिसके जरिए मोबाइल फोन से छोटे संदेश (160 कैरेक्टर तक) भेजे और प्राप्त किए जाते हैं. आज भले ही लोग WhatsApp, Telegram और सोशल मीडिया पर ज्यादा चैट करते हों, लेकिन SMS की अहमियत अब भी बनी हुई है. खासकर OTP, सरकारी सूचनाओं और जरूरी नोटिफिकेशन के लिए SMS सबसे सुरक्षित माध्यम माना जाता है.

क्यों करते हैं लोग गलती? (SMS Meaning in Hindi)

ज्यादातर लोग SMS को सिर्फ “मैसेज” समझते हैं और इसका असली नाम Short Message Service नहीं जानते. यही वजह है कि बहुत से लोग SMS का फुल फॉर्म सही नहीं बता पाते.

यह भी पढ़ें- T-Shirt में T का मतलब क्या है? जान जाएंगे तो रोजाना पहनने से पहले सोचेंगे ये बात