GATE 2024: आज तक दर्ज कर सकते हैं गेट आंसर की पर आपत्ति, 16 मार्च को जारी होगा रिजल्ट

GATE 2024: GATE 2024 का आंसर की डाउनलोड करने के बाद छात्र खुद से अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार अपना आंसर आंसर की से कैलकुलेट कर सकते हैं.

By Neha Singh | February 25, 2024 11:58 AM

GATE 2024: IISc बैंगलोर ने गेट परीक्षा 2024 के लिए आंसर 19 फरवरी को रिलीज कर दी थी. इसके बाद भारतीय विज्ञान संस्थान,बैंगलोर ने 21 फरवरी को GATE 2024 उत्तर कुंजी चुनौती विंडो सक्रिय कर दी थी. उम्मीदवार 25 फरवरीतक आंसर की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. IISc बैंगलोर ने GATE 2024 परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी को आयोजित की थी. गेट का रिजल्ट 16 मार्च को जारी किया जाएगा. गेट की आंसर की gate2024.iisc.ac.in. पर पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड की गई है.

GATE 2024: ऐसे करें आंसर की चेक

  • सबसे पहले GATE ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम(GOAPS) पर लॉगिन करें.
  • स्क्रीन पर फ्लैश ‘रिस्पॉन्स शीट देखें’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • रिस्पॉन्स शीट सामने खुल जाएगा.
  • अब पीडीएफ डाउनलोड कर लें.

GATE 2024: ऐसे करें अपना स्कोर एनालाइज

GATE 2024 का आंसर की डाउनलोड करने के बाद छात्र खुद से अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार अपना आंसर आंसर की से कैलकुलेट कर सकते हैं.

GATE 2024: ऐसे करें चैलेंज

  • आधिकारिक GOAPS वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in.पर जाएं.
  • “प्रतियोगिता आंसर की टैब पर क्लिक करें.
  • वेब पेज को भुगतान गेटवे पर पुनः निर्देशित किया जाएगा.
  • शुल्क का भुगतान करें.
  • ऑनलाइन मोड के माध्यम से 500 रूपए (प्रति चुनौती) है.
  • एनआरआई उम्मीदवारों के लिए शुल्क 10 अमेरिकी डॉलर है.
  • सफल भुगतान के बाद, वह प्रश्न संख्या दर्ज करें जिसे उम्मीदवार चुनौती देना चाहते हैं.
  • उम्मीदवारों को एक्सप्लेनेशन लिखना होगा.
  • अपने चैलेंज को प्रूफ करता हुआ डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

आंसर की चैलेंज के बाद

आईआईएससी बैंगलोर 16 मार्च को परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए GATE 2024 का परिणाम घोषित करेगा. उम्मीदवारों को अपने GATE परिणाम देखने के लिए अपनी GATE नामांकन आईडी/ईमेल पता/पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि अधिकारी अपने संबंधित GATE पेपरों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए गए मूल अंकों का उपयोग करके अंकों की गणना करते हैं. उन पेपरों के लिए जिनमें कई सत्र हैं,अधिकारियों द्वारा एक जेनेरल तरीका अपनाया जाएगा.

Read Also: Exam Tips: बोर्ड परीक्षा के दौरान करें इन 8 टिप्स को फॉलो, बढ़ेगा कंसंट्रेशन

Read Also: BPSC: शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल, तीसरे चरण का हो रहा आवेदन

Next Article

Exit mobile version