लाखों का खर्च नहीं, फ्री में मिलेगी JEE और NEET की कोचिंग, छत्तीसगढ़ में छात्रों के लिए खुशखबरी
Free NEET And JEE Coaching: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला प्रशासन ने नीट और जेईई की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग की पहल शुरू की है. इसके तहत 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को फ्री कोचिंग दी जाएगी. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए नीट यूजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है. वहीं बीटेक कोर्स के लिए जेईई परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं.
Free NEET And JEE Coaching: अगर आप भी नीट यूजी और जेईई प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. कई छात्र ऐसे होते हैं जो पढ़ाई में तो अच्छे होते हैं लेकिन आर्थिक तंगी और गरीबी के कारण कोचिंग का फीस नहीं जुटा पाते. अब ऐसे छात्रों के लिए छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला प्रशासन ने फ्री कोचिंग सेवा शुरू की है.
नीट और जेईई की फ्री कोचिंग
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला प्रशासन ने गुरुवार को एक नई पहल की शुरुआत की है. इसके तहत 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की फ्री कोचिंग दी जाएगी.
600 छात्रों को दी जाएगी ट्रेनिंग
राजनांदगांव कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि शहर के बच्चों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नीट और जेईई की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग शुरू की गई है. शहर में 10 क्लस्टर बनाए जाएंगे, जिनमें 600 छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा, खासतौर पर 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा.
छात्रों ने इस पहल को सराहा
मीडिया एजेंसी से बात करते हुए एक छात्रा ने बताया कि मैंने 11वीं कक्षा में बायोलॉजी विषय चुना था. मैं इस साल नीट की तैयारी कर रही हूं. हम इस परीक्षा के साथ-साथ दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं और 12वीं कक्षा की परीक्षा की भी अच्छी तैयारी कर रहे हैं. एक और छात्र सक्षम देवांगन ने कहा, “हम एक मुफ्त कोचिंग सत्र में शामिल हुए. यहां हमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, यहां तक कि हिंदी और अंग्रेजी भी पढ़ाई जा रही है, जिससे हम सिर्फ नीट और जेईई ही नहीं, बल्कि दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर पा रहे हैं. यह एक अच्छी पहल है क्योंकि यह पूरी तरह से मुफ्त है.” उन्होंने आगे बताया कि ये कक्षाएं केवल शनिवार और रविवार को लगती हैं, इसलिए उनकी स्कूल की पढ़ाई भी प्रभावित नहीं हो रही है.
नीट के जरिए मेडिकल कॉलेज में मिलता है दाखिला
भारत के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए नीट यूजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है. इस एंट्रेंस एग्जाम के तहत MBBS, BDS, BSMS, BAMS, BUMS आदि कोर्सेज में दाखिला मिलता है. ठीक इसी प्रकार भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए जेईई प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है. जेईई परीक्षा दो फेज में होती है, जेईई मेन्स और जेईई एडवांस. ये दोनों ही परीक्षाएं काफी कठिन होती हैं. इसमें पास होने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.
यह भी पढ़ें- ये है डेंटल सर्जरी का Special Course, AIIMS से कर सकते हैं इसकी पढ़ाई
