WBJEEB ने जारी की इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

WBJEEB Exam Admit Card 2025: पश्चिम बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से JECA, JELET और JENPAS-UG परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. परीक्षा की तिथि, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया और अन्

By Shambhavi Shivani | October 10, 2025 3:37 PM

WBJEEB JECA Exam Admit Card 2025: पश्चिम बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से JECA, JELET और JENPAS-UG परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. ऐसे सभी कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

WBJEEB Exams Date: परीक्षा की तिथियां

  • JELET (Joint Entrance Lateral Entry Test)-18 अक्टूबर 2025
  • JENPAS-UG (Joint Entrance for Nursing, Paramedical, and Allied Sciences-Undergraduate)-18 अक्टूबर 2025
  • JECA (Joint Entrance for Computer Applications)-19 अक्टूबर 2025

एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारियां

एडमिट कार्ड में निम्नलिखित विवरण दर्ज होंगे- 

  • उम्मीदवार का नाम
  • परीक्षा का नाम
  • व्यक्तिगत जानकारी (पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी आदि)
  • रोल नंबर
  • परीक्षा की तिथि और समय
  • परीक्षा केंद्र का नाम और पता
  • उम्मीदवार का हस्ताक्षर
  • परीक्षा से संबंधित निर्देश

WBJEEB Exam Admit Card Steps To Download: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं.
  • अपनी परीक्षा चुनें-JECA, JELET या JENPAS-UG.
  • अब उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
  • स्क्रीन पर आपका हॉल टिकट दिखाई देगा.
  • इसे डाउनलोड कर सेव कर लें और परीक्षा में साथ लेकर जाएं.

यह भी पढ़ें- SEBI Grade A Recruitment 2025: सेबी में नौकरी का मौका, महीने की Salary 1.84 लाख तक, आवेदन इस दिन से