UPPSC: यूपी RO/ARO परीक्षा के लिए करें फटाफट Apply, देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

UPPSC RO ARO Mains Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से समीक्षा अधिकारी (RO)/सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा हो गई है. वहीं अब मेन्स परीक्षा होगी. मेन्स परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स जल्द से जल्द अप्लाई कर लें.

By Shambhavi Shivani | October 22, 2025 11:39 AM

UPPSC RO ARO Mains Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से समीक्षा अधिकारी (RO)/सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) मेंस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स जल्द से जल्द अप्लाई करें. अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2025 फिक्स की गई है. अगर आप भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इससे पहले डिटेल्स  देखें. 

UPPSC RO ARO Mains Registration: कहां करें अप्लाई? 

UPPSC RO/ARO परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. फॉर्म की हार्ड कॉपी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ ऑफलाइन तरीके से UPPSC के पते पर डाक की मदद से भेजना होगा. 

UPPSC RO ARO Mains How To Apply: कैसे करें अप्लाई? 

  • सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक SAMIKSHA ADHIKARI! SAHAVAK SAMIKSHA ADHIKARI ETC. (Mains) Exam-2023 पर क्लिक करना होगा. 
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें. 
  • इसके बाद लॉगिन करके फॉर्म  भरें और एप्लिकेशन फॉर्म चेक करें. 
  • इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें. 

UPPSC RO ARO Prelims Exam: 27 जुलाई को हुई थी प्रीलिम्स परीक्षा 

UPPSC RO/ARO परीक्षा के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई 2025 को किया गया था. वहीं 16 सितंबर को इस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया. जारी रिजल्ट के अनुसार, करीब 7509 कैंडिडेट्स सेलेक्ट हुए. वहीं अब ये कैंडिडेट्स मेन्स परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- बिहार गन्ना उद्योग विभाग में नौकरी पाने का मौका, 10वीं पास करें अप्लाई