UPPSC Question Paper: Human Index और मिसाइल को लेकर पूछे गए सवाल, जानकर चकरा जाएगा दिमाग

UPPSC Question Paper 2025 Was it Tough or Easy: यूपीपीएससी की पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ 2025 प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था. आइए, जानते हैं परीक्षा का लेवल कैसा था और एग्जाम में कैसे सवाल पूछे गए थे.

By Shambhavi Shivani | October 13, 2025 8:46 AM

UPPSC Question Paper 2025 Was it Tough or Easy: यूपीपीएससी की पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ 2025 प्रारंभिक परीक्षा बीते कल यानी कि 12 अक्टूबर 2025 को दो शिफ्ट में हुई थी. पहली शिफ्ट की परीक्षा 9:30 से 11:30 बजे और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 2:30 से 4:30 बजे आयोजित की गई थी. परीक्षा करीब 67 केंद्रों पर हुई. ऐसे में आइए, जानते हैं कि परीक्षा का स्तर कैसा रहा और इसमें किस तरह के सवाल पूछे गए थे.

कैसा रहा UPPSC परीक्षा का पेपर?

यूपीपीएससी की पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ में पूछे जाने वाले ज्यादातर सवाल समसामयिक घटना से जुड़े थे. प्रश्न थोड़े उलझाऊ थे, लेकिन सभी विषय से थे. ऐसे में छात्रों का कहना था कि सामान्य अध्ययन (General Studies) वाला पेपर एवरेज था. लेकिन समसामयिक घटनाओं (Current Events) वाला पेपर में बातों को गोल-गोल घुमाकर पूछा गया था, जिस वजह से काफी परीक्षार्थी कंफ्यूज हो गए. MCQ वाले ऑप्शन काफी उलझाने वाले थे. हालांकि, सभी विषय को बैलेंसड तरीके से पूछा गया था, न कोई किसी सब्जेक्ट से ज्यादा सवाल थे और न किसी से कम, एकदम एक बराबर.

कौन-कौन से मुख्य टॉपिक से पूछा गया था सवाल?

General Studies में एक सवाल इजराइल की आयरन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली (Iron Dome Missile Defence System UPPSC) पर पूछा गया था. इसके अलावा अन्य विषय जैसे कि मानव विकास सूचकांक(Human Development Index), जलियांवाला बाग हत्याकांड, पामन पुल, ऑपरेशन ओलिविया, स्वेज नहर आदि से भी सवाल पूछे गए थे.

UPPSC Question Paper: पूछे गए ये सवाल 

रक्त (Blood) किससे बने हुआ है और यह लाल क्यों दिखता है? 

रक्त प्लाज्मा और कोशिकाओं से बना है, और हीमोग्लोबिन के कारण रक्त लाल दिखता है.

पहला ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ (Jnanpith Award) कब दिया गया था? 

पहला ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ 1965 में दिया गया था. 

58वां ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे दिया गया था? 

रामभद्राचार्य

“Adi Karmyogi Beta Version – A Responsive Governance Initiative” जून 2025 में किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया था?

यह जनजातीय कार्य मंत्रालय (Ministry of Tribal Affairs) द्वारा लॉन्च किया गया था. 

उत्तर प्रदेश में सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) से संबंधित “National Indicator Framework Progress Report” किस विभाग द्वारा तैयार किया जाता है?

यह Planning विभाग द्वारा तैयार किया जाता है.

निम्न घटनाओं “ Poona Pact, End of Civil Disobedience Movement, Gandhi-Irwin Pact, Second Round Table Conference” को कालानुक्रम में व्यवस्थित करें. 

Gandhi-Irwin Pact → Second Round Table Conference → Poona Pact → End of Civil Disobedience Movement

“बेकिंग सोडा” (Baking Soda) क्या है और ये आग बुझाने में मदद करता है क्या? 

बेकिंग सोडा सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट है और आग बुझाने में उपयोग किया जाता है. 

नए All India Service बनाने के संबंध में कौन प्रस्ताव पास कर सकती है?  

केवल पहला कथन सही है, राज्यसभा राष्ट्रीय हित में नए All India Service की प्रस्ताव पास कर सकती है. 

निम्न कार्यक्रमों को कालानुक्रम में व्यवस्थित करें: Jawahar Employment Scheme, DWCRA, IRDP, National Rural Employment Programme 

IRDP → NREP → DWCRA → Jawahar Employment Scheme

Assertion – Consumers can bargain below MRP; Reason – MRP वह कीमत है जो विक्रेता को ग्राहक से वसूलनी ही चाहिए. इनमे से कौन सही है?

Assertion सही है, Reason गलत है.

आयरन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम किस देश से संबंधित है?

इजराइल

यह भी पढ़ें- गेट परीक्षा के लिए Apply करने का आखिरी मौका, देखें योग्यता और अन्य डिटेल्स