15 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा, जल्द आएगी डेट

UP Police SI Exam 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म होने वाला है. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड जल्द ही परीक्षा की नई तारीख घोषित करेगा. यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में कुल 15 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल होने वाले हैं. इस भर्ती के माध्यम से 4543 पदों पर भर्तियां होंगी.

By Ravi Mallick | September 16, 2025 10:47 AM

UP Police SI Exam 2025: उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर यानी SI बनने का सपना देख रहे लाखों लोग अब थोड़े समय के लिए राहत महसूस कर सकते हैं. UP Police Recruitment Board ने जल्दी ही सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की नई तारीख का ऐलान करने का इशारा किया है. ये भर्ती प्रक्रिया काफी बड़ी है क्योंकि इसमें करीब 15 लाख से भी ज्यादा लोग शामिल होने वाले हैं. सब इंस्पेक्टर बनने के लिए कुल 4543 पद भरे जाने हैं. ऐसे में कैंडिडेट्स की तैयारी में तेजी आ गई है.

UP Police SI Exam Date 2025: परीक्षा की तारीख जल्द

जो लोग यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन कर चुके हैं उनकी संख्या 15,75,760 बताई जा रही है. ये आंकड़ा बताता है कि इस भर्ती में लोगों की दिलचस्पी बहुत ज्यादा है. हर कोई पुलिस में नौकरी पाकर देश सेवा करना चाहता है. बोर्ड ने साफ कर दिया है कि परीक्षा की तारीख के बारे में जानकारी कम से कम चार हफ्ते पहले दी जाएगी ताकि सभी कैंडिडेट्स पूरी तैयारी कर सकें.

यूपी पुलिस SI की परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर तक खुली थी. आवेदन में अगर किसी ने गलती की थी तो उसे सुधारने का भी मौका दिया गया था ताकि सभी का फॉर्म सही-सही सबमिट हो जाए.

UP Police SI Exam Pattern: कैसे होगी परीक्षा?

लिखित परीक्षा पूरी तरह से OMR शीट पर होगी. ये परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी और इसे पूरा करने के लिए कैंडिडेट्स को दो घंटे का समय मिलेगा. परीक्षा में कुल 160 सवाल पूछे जाएंगे. सवाल चार अलग-अलग सेक्शन से होंगे. सामान्य हिंदी, संविधान और सामान्य ज्ञान से 40-40 सवाल होंगे. साथ ही संख्यात्मक और मानसिक योग्यता, बुद्धिमत्ता व तार्किक परीक्षा से भी 40-40 सवाल पूछे जाएंगे. हर सेक्शन का वजन बराबर रखा गया है यानी हर सेक्शन 100 नंबर का होगा.

महत्वपूर्ण बात ये है कि हर सेक्शन में कम से कम 35 प्रतिशत अंक जरूरी हैं और कुल मिलाकर कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. इससे कम अंक लाने वाले कैंडिडेट्स अगली प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे. फिजिकल टेस्ट यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियम भी बोर्ड ने जारी किए हैं. इसे ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश पुलिस में 22605 पदों पर भर्ती, जारी हुआ कैलेंडर