UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड ने फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ाई, 9 से 12 के छात्र जरूर देखें ये डिटेल
UP Board Exam 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब कक्षा 9 से 12 तक के छात्र 27 सितंबर 2025 तक रजिस्ट्रेशन और फीस जमा कर सकते हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
UP Board Exam 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 9 से 12 तक की बोर्ड परीक्षाओं 2026 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. अब छात्र 27 सितंबर, 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, फीस जमा कर सकते हैं और अपने विवरण की जांच कर सकते हैं. यह फैसला छात्रों और स्कूलों के लिए राहत का सबब है ताकि कोई भी योग्य छात्र परीक्षा से वंचित न रहे.
UP Board Exam 2026: कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए नई तिथियां
UPMSP ने कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए अग्रिम पंजीकरण और फीस जमा करने की अंतिम तारीख 27 सितंबर कर दी है. इसके बाद स्कूलों को छात्र विवरणों की जांच और सुधार करने का समय 28 से 30 सितंबर तक मिलेगा. यदि कोई संशोधन करना हो, तो 1 से 4 अक्टूबर तक किया जा सकेगा. अंतिम रूप से फोटो युक्त सूची और challan 10 अक्टूबर तक जिला स्कूल निरीक्षक कार्यालय में जमा करनी होगी.
इसे भी पढ़ें- IBPS PO Result 2025: आईबीपीएस पीओ का प्रीलिम्स रिजल्ट ऐसे करें चेक, इस वेबसाइट पर सबसे पहले
UP Board Exam 2026: कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए नई तिथियां
कक्षा 10 और 12 के लिए परीक्षा फीस जमा करने और फॉर्म भरने की नई अंतिम तारीख 27 सितंबर निर्धारित की गई है. इसके बाद 30 सितंबर तक फीस और छात्र विवरण ऑनलाइन अपलोड करने होंगे. विवरण जांच की प्रक्रिया 1 से 4 अक्टूबर तक होगी और किसी भी संशोधन की अवधि 5 से 8 अक्टूबर तक रहेगी. सभी फाइनल दस्तावेज 10 अक्टूबर तक बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजने होंगे.
UP Board Exam 2026: फॉर्म भरने का तरीका और सावधानियां
छात्र अपनी परीक्षा फॉर्म UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर ऑनलाइन भर सकते हैं. फॉर्म भरते समय नाम, जन्मतिथि, पिता/माता का नाम, फोटो, विषय और अन्य विवरण सही-सही भरना अनिवार्य है. किसी भी गलत जानकारी से छात्र की पंजीकरण प्रक्रिया में बाधा आ सकती है.
इसे भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2025: 70000 तक Salary की सरकारी नौकरी का मौका, SSC की इस भर्ती के लिए फटाफट कर दें अप्लाई
