SSC CHSL Answer Key 2025 के लिए करें ऑब्जेक्शन, जानें कब आएगा रिजल्ट

SSC CHSL Answer Key 2025: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से सीएचएसएल परीक्षा के लिए आंसर की जारी हो गई है. आंसर की पर ऑब्जेक्शन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

By Ravi Mallick | December 9, 2025 7:33 PM

SSC CHSL Answer Key 2025: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में शामिल हुए लाखों कैंडिडेट्स के लिए बड़ी अपडेट आ गई है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने आखिरकार CHSL 2025 Tier-1 परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. इसके साथ ही ऑब्जेक्शन दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. अब जो भी कैंडिडेट्स अपने जवाबों को लेकर कन्फ्यूज हैं या किसी प्रश्न पर गलती का शक है, वो सीधे ऑफिशियल वेबसाइट से आंसर की चेक कर सकते हैं और जरूरत हो तो चुनौती भी दे सकते हैं.

SSC CHSL 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जून 2025 से शुरू हुई थी और 18 जुलाई 2025 तक चली. इसके बाद Tier-1 परीक्षा 12 नवंबर 2025 से शुरू की गई. परीक्षा खत्म होते ही कैंडिडेट्स को सबसे ज्यादा इंतजार आंसर की का था जो अब आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है.

SSC CHSL Answer Key 2025 पर ऐसे करें ऑब्जेक्शन

  • सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Latest News सेक्शन में CHSL Answer Key 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन करने के बाद Objection Window पर जाएं.
  • जिस प्रश्न पर आप चुनौती देना चाहते हैं, उसे चुनें.
  • सही प्रूफ अपलोड करें और निर्धारित शुल्क जमा करें.
  • सबमिट करने के बाद उसका स्क्रीनशॉट अपने पास रख लें.

रिजल्ट कब होगा जारी?

ऑब्जेक्शन की प्रोसेस पूरी होने और फाइनल आंसर की तैयार होने के बाद SSC CHSL Tier-1 का रिजल्ट घोषित करेगा. रिजल्ट आने के बाद कैंडिडेट्स SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके बाद Tier-2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए नाम जारी होंगे.

इस बार SSC CHSL परीक्षा के माध्यम से कुल 3131 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. कम्प्यूटर ऑपरेटर, लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सचिवालय सहायक (JSA) और डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) जैसी कई पोस्ट इसमे शामिल हैं. जिन कैंडिडेट्स ने मेहनत से तैयारी की है उनके लिए अच्छी संभावनाएं हैं.

यह भी पढ़ें: सरकारी बीमा कंपनी में नौकरी पाने का मौका, सैलरी 85000 से ज्यादा