SSC CGL 2025: एसएससी का इन कैंडिडेट्स के लिए नया नोटिस, फीडबैक मॉड्यूल और री-एग्जाम पर है ये अपडेट

SSC CGL 2025: एसएससी ने CGL 2025 टियर-1 परीक्षा को लेकर नया नोटिस जारी किया है. तकनीकी समस्या का सामना करने वाले उम्मीदवारों के लिए कमीशन ने फीडबैक मॉड्यूल शुरू किया और सही पाए गए मामलों में री-एग्जाम का मौका दिया जाएगा. री-एग्जाम 26 सितंबर 2025 तक आयोजित होगा. उम्मीदवार वेबसाइट पर अपडेट देखें.

By Shubham | September 20, 2025 2:46 PM

SSC CGL 2025: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (CGL) 2025 टियर-1 से जुड़े उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है. परीक्षा के दौरान तकनीकी दिक्कतों का सामना करने वाले उम्मीदवारों को अब री-एग्जाम (दोबारा परीक्षा) का मौका दिया जाएगा. इस कदम का उद्देश्य पारदर्शिता बनाए रखना और सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर प्रदान करना है.

SSC CGL 2025: फीडबैक पोर्टल से जुड़ी जानकारी

एसएससी ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर कैंडिडेट लॉगिन के जरिए एक समर्पित फीडबैक पोर्टल लॉन्च किया था. इस पोर्टल के माध्यम से उम्मीदवारों ने परीक्षा संबंधी अपने अनुभव साझा किए. सिर्फ एक हफ्ते में करीब 10,000 से ज्यादा फीडबैक सबमिट हुए. इनमें से लगभग 2,000 उम्मीदवारों ने तकनीकी दिक्कतों जैसे सिस्टम बार-बार रिस्टार्ट होने की शिकायत दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें- RRB NTPC Result 2025: आरआरबी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा की कटऑफ जारी, अक्टूबर में होगा CBT 2 एग्जाम

SSC CGL 2025: री-एग्जाम की घोषणा

कमीशन ने सभी प्राप्त फीडबैक और शिकायतों की सावधानीपूर्वक जांच शुरू की है. संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय इन शिकायतों को क्रॉस-चेक कर रहे हैं. जिन मामलों में उम्मीदवारों की शिकायतें सही पाई जाती हैं, उन्हें फिर से परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा. एसएससी ने घोषणा की है कि ऐसे उम्मीदवारों के लिए री-एग्जाम 26 सितंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- NIOS 10वीं और 12वीं डेटशीट 2025 जारी, 14 अक्टूबर से शुरू होंगी परीक्षाएं | NIOS 10th 12th Date Sheet 2025

SSC CGL 2025: उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट और अपने कैंडिडेट पोर्टल पर अपडेट चेक करते रहें.

  • री-एग्जाम से जुड़ी आगे की जानकारी समय-समय पर वहां जारी की जाएगी.
  • जिन उम्मीदवारों की शिकायत सही पाई जाएगी, उनके लिए री-एग्जाम की तारीख और एडमिट कार्ड जल्द उपलब्ध कराए जाएंगे.