RRB NTPC: एनटीपीसी परीक्षा का शेड्यूल जारी, दिसंबर में इस दिन होगा एग्जाम

RRB NTPC CBT 2 Exam Date OUT: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट (यूजी) 2025 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. 20 दिसंबर 2025 को परीक्षा होगी. रेलवे ने इस संबंध में नोटिस जारी कर जानकारी दी है. आइए, देखें RRB NTPC परीक्षा का शेड्यूल.

By Shambhavi Shivani | November 28, 2025 8:31 AM

RRB NTPC CBT 2 Exam Date OUT: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट (यूजी) 2025 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है. जारी नोटिस के अनुसार, कहा गया कि RRB NTPC UG CBT 2 परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. 

RRB NTPC CBT 2 Exam Date Notice: यहां देखें नोटिस

RRB NTPC Admit Card: कब जारी होगा सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड?

परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. अब कैंडिडेट्स को सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड का इंतजार है. परीक्षा के 10 दिन पहले सिटी स्लिप जारी किया जाएगा और एडमिट कार्ड 3 या 5 दिन पहले जारी किया जाएगा.

RRB NTPC: आधार कार्ड लेकर आएं

परीक्षा केंद्र पर सभी कैंडिडेट्स का बायोमेट्रिक्स होगा. इसके बाद ही उन्हें परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति मिलेगी. सभी कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपना ओरिजनल आधार कार्ड और इसका प्रिंटआउट लेकर आएं.

RRB NTPC: फेक खबर से बचें

साथ ही बोर्ड ने सभी कैंडिडेट्स को फेक खबर से बचने की सलाह दी है. बोर्ड ने कहा कि परीक्षा और भर्ती से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी केे लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

RRB NTPC Selection Process: कैसे होगा सेलेक्शन? 

रेलवे की इस भर्ती के लिए सेलेक्शन Computer Based Test (CBT) परीक्षा के आधार पर होगी. रिक्रूटमेंट पूरी तरह से कैंडिडेट्स के मेरिट पर आधारित है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का प्रोसेस अनिवार्य है. RRB NTPC CBT 2 परीक्षा के जरिए रेलवे में 12वीं पास युवाओं की नियुक्ति होगी. इस भर्ती के जरिए नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (अंडर ग्रेजुएट) लेवल के लिए युवाओं की नियुक्ति होती है. 

यह भी पढ़ें- RRB Group D Exam: मेंहदी लगाने पर बैन! ग्रुप डी परीक्षा देने वाले भूल से भी न करें ये गलती