RRB ALP DV Schedule 2025: एएलपी भर्ती के DV और मेडिकल डेट्स जारी, चेक करें टाइमटेबल

RRB ALP DV Schedule 2025: RRB ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2025 के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल एग्जाम की तारीखें जारी कर दी हैं. DV 13 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक होंगे, जबकि मेडिकल एग्जाम अगले दिन आयोजित किए जाएंगे. उम्मीदवार अपने रीजनल RRB की वेबसाइट से शेड्यूल और ई-कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.

By Shubham | October 6, 2025 7:43 AM

RRB ALP DV Schedule 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल एग्जामिनेशन का शेड्यूल जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार DV और मेडिकल टेस्ट में शामिल होना चाहते हैं, वे अपने रीजनल RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं. यहां आप RRB ALP DV Schedule 2025 के बारे में डिटेल जानें.

RRB ALP DV Schedule 2025: कब होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन?

RRB ALP का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 13 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2025 तक होगा. उम्मीदवार का मेडिकल एग्जाम उसके DV के अगले कार्यदिवस (Next Working Day) को आयोजित किया जाएगा. ध्यान दें कि हर रीजनल RRB के लिए तारीखें थोड़ी अलग हो सकती हैं.

RRB ALP DV Schedule 2025: मेडिकल टेस्ट और फीस क्या है?

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उम्मीदवारों को संबंधित RRB के अधिकार क्षेत्र में स्थित रेलवे अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा.
  • उम्मीदवारों को DV और मेडिकल दोनों प्रक्रियाओं के लिए कम से कम 4 दिन का समय अपने खर्च पर रुकने की तैयारी रखनी होगी.
  • मेडिकल जांच के लिए उम्मीदवारों को 24 रुपये की निर्धारित फीस देनी होगी.

रिपोर्टिंग टाइम और ब्लॉक डेट्स क्या हैं?

  • उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सुबह 9 बजे तक सेंटर पर पहुंचना होगा.
  • यदि कोई उम्मीदवार किसी कारण से अपनी निर्धारित तारीख पर नहीं पहुंच पाता है, तो उसे 31 अक्टूबर 2025 को DV और 1 नवंबर 2025 को मेडिकल एग्जाम का ब्लॉक डेट दिया जाएगा.
  • इस स्थिति में नया कॉल लेटर जारी नहीं होगा, उम्मीदवार पुराने ई-कॉल लेटर के साथ उपस्थित हो सकते हैं.

ई-कॉल लेटर डाउनलोड कैसे करें? (RRB ALP DV Schedule 2025)

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए ई-कॉल लेटर डाउनलोड लिंक उम्मीदवार की DV तारीख से 4 दिन पहले RRB चंडीगढ़ की वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर एक्टिव होगा. उम्मीदवार दो प्रिंटआउट लेकर आएं और सभी निर्देश ध्यान से पढ़ें. इसके अलावा, SC/ST उम्मीदवारों को फ्री ट्रेवल अथॉरिटी भी उपलब्ध कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- MCC NEET UG Counseling 2025: MBBS-BDS के लिए नीट काउंसलिंग राउंड 3 में 138 नई सीटें, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

RRB ALP जॉब क्या है?

RRB ALP यानी रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट (Assistant Loco Pilot) भारतीय रेलवे में एक बहुत जिम्मेदारी भरा पद है. लोको पायलट का मुख्य काम ट्रेन को सुरक्षित, समय पर और तय रूट पर पहुंचाना होता है. वह इंजन चलाने के साथ-साथ सिग्नल, स्पीड और ट्रैक की स्थिति पर लगातार नजर रखता है.

RRB Loco Pilot भर्ती प्रक्रिया क्या है?

RRB (Railway Recruitment Board) द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती ऑनलाइन परीक्षा और टेस्ट के जरिए की जाती है. यह प्रक्रिया कई चरणों में होती है. CBT 1 (Computer Based Test 1): इसमें सामान्य ज्ञान (GK), गणित, रीजनिंग और साइंस से सवाल पूछे जाते हैं. CBT 2 (Computer Based Test 2): यह टेक्निकल परीक्षा होती है जिसमें उम्मीदवार की ट्रेड से जुड़ी जानकारी जांची जाती है. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification): परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की जाती है. मेडिकल टेस्ट: अंत में उम्मीदवार की फिटनेस देखी जाती है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह ट्रेन संचालन के लिए पूरी तरह योग्य है.