NEET SS Exam 2025 Postponed: नीट एसएस परीक्षा स्थगित, जानें नई डेट
NEET SS Exam 2025 Postponed: नीट एसएस परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम सुपर स्पेशलिटी (NEET SS Exam 2025) परीक्षा स्थगित कर दी गई है. नेशनल बोर्ड एग्जाम (NBE) की तरफ से इस परीक्षा का आयोजन अब नवंबर महीने में नहीं होगा.
NEET SS Exam 2025 Postponed: नीट एसएस (NEET SS Exam 2025) देने की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अहम खबर है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने सुपर स्पेशलिटी परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी है. पहले यह परीक्षा 7 और 8 नवंबर 2025 को होने वाली थी, लेकिन अब इसे 27 और 28 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा. यह बदलाव प्रशासनिक कारणों से किया गया है ताकि परीक्षा सुचारू रूप से कराई जा सके..
NEET SS Exam 2025: दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
परीक्षा दिसंबर के आखिरी हफ्ते में दो दिन आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक होगी. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा के दिन समय से पहले सेंटर पर पहुंचे ताकि किसी तरह की दिक्कत न हो. परीक्षा का पूरा टाइमटेबल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
एनबीई की ओर से जारी नया शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को natboard.edu.in वेबसाइट पर जाना होगा. वहां NEET SS 2025 Exam Schedule PDF का लिंक मिलेगा. उस पर क्लिक करने के बाद नई डेट शीट स्क्रीन पर खुल जाएगी. उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं और प्रिंट आउट निकाल लें ताकि भविष्य में कोई भ्रम न रहे.
यह भी पढ़ें: एमपी एसईटी के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कब होगी परीक्षा
नीट एसएस कौन आयोजित करता है?
नीट एसएस परीक्षा का आयोजन नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) द्वारा किया जाता है. यह संस्था देशभर में मेडिकल से जुड़ी कई राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं कराती है. NBE नीट एसएस परीक्षा के जरिए सुपर स्पेशलिटी कोर्स जैसे DM और MCh में दाखिले के लिए उम्मीदवारों का चयन करती है.
NEET SS परीक्षा क्या होती है?
NEET SS (National Eligibility cum Entrance Test Super Speciality) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. यह परीक्षा उन डॉक्टरों के लिए होती है जो एमडी या एमएस के बाद सुपर स्पेशलिटी कोर्स जैसे डीएम या एमसीएच में दाखिला लेना चाहते हैं. इसे पास करने पर उम्मीदवार को देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिलता है.
नीट परीक्षा कौन आयोजित करता है?
नीट परीक्षा (NEET UG और NEET PG) का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करती है, जबकि NEET SS परीक्षा का संचालन NBE (National Board of Examinations) द्वारा किया जाता है. दोनों परीक्षाएं मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए ली जाती हैं, लेकिन इनके स्तर और उद्देश्य अलग-अलग होते हैं.
क्या नीट एसएस जरूरी है?
हां, अगर आप डॉक्टर हैं और सुपर स्पेशलिटी कोर्स (DM/MCh) में दाखिला लेना चाहते हैं, तो नीट एसएस पास करना जरूरी है. यह परीक्षा आपकी विशेषज्ञता और योग्यता का आकलन करती है. बिना NEET SS के, देश के किसी भी मान्यता प्राप्त मेडिकल संस्थान में सुपर स्पेशलिटी कोर्स में एडमिशन नहीं मिल सकता.
