Jharkhand Board Exam: झारखंड जैक बोर्ड एग्जाम में होंगे बड़े बदलाव, अब आएंगे ऐसे सवाल
Jharkhand Board Exam: झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में बड़े बदलाव करने वाला है. 10वीं -12वीं कक्षा की परीक्षा में अब सिर्फ परंपरागत (Traditional) सवाल नहीं किए जाएंगे बल्कि स्किल बेस्ड सवाल भी किए जाएंगे. बोर्ड का कहना है कि इससे छात्रों के सोचने समझने की शक्ति बढ़ेगी.
Jharkhand Board Exam: अगर आप 2026 में झारखंड बोर्ड से परीक्षा देने वाले हैं तो आपके लिए काम की खबर है. झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में बड़े बदलाव करने वाला है. 10वीं -12वीं कक्षा की परीक्षा में अब सिर्फ परंपरागत (Traditional) सवाल नहीं किए जाएंगे बल्कि स्किल बेस्ड सवाल भी किए जाएंगे. इस बदलाव का मोटिव ये है कि छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयार किया जाए. साथ ही इससे छात्रों की सोचने की शक्ति मजबूत होगी और उनमें एनालिसिस करने की क्षमता डेवलेप होगी.
Jharkhand Board Exam: रटने से ज्यादा समझने पर देंगे ध्यान
बोर्ड का मानना है कि स्टूडेंट्स अब तक सिर्फ रटने पर ध्यान देते थे जबकि अब वे समझने पर ध्यान देंगे. इससे उन्हें फ्यूचर में होने वाली परीक्षाओं के लिए तैयार होने का चांस मिलेगा. जैक की बोर्ड परीक्षाओं में अब तक अलग अलग सबजेक्ट से नॉर्मल सवाल पूछे जाते थे. वहीं अब इसमें चेंज किया जा रहा है.
झारखंड बोर्ड परीक्षा में कौन-कौन से टॉपिक रहेंगे?
झारखंड बोर्ड परीक्षा में Critical Thinking, डीप एनालिसिस से जुडे़ सवाल पूछे जाएंगे. इससे स्टूडेंट्स की सोचने की शक्ति मजबूत होगी. कुछ खास बदलाव नहीं होगा बल्कि ट्रेडिशिनल सवालों को ही क्रीस्प बनाकर पूछा जाएगा.
Competitive Exams के लिए तैयार होंगे झारखंड के बच्चे
वहीं इस बदलाव का एक उद्देश्य ये भी है कि झारखंड बोर्ड के स्टूडेंट्स Competitive परीक्षाओं के लिए तैयार हों. ऐसे में बोर्ड एग्जाम में मैथ्स, हिंदी और रीजनिंग से सवाल पूछे जाएंगे.
30-50-20 का रहेगा फॉर्मूला
10वीं-12वीं की परीक्षा के प्रश्नों में 30-50-20 का फॉर्मूला रहेगा. 30 अंक के objective (multiple-choice) प्रश्न रहेंगे. वहीं, 50 अंक के छोटे और लॉन्ग आंसर (subjective) प्रश्न रहेंगे, जबकि 20 अंक प्रैक्टिकल (प्रायोगिक परीक्षा) या इंटरनल असेसमेंट (आंतरिक मूल्यांकन) के लिए दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, JET परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ी
