JAC Board Exam 2026: झारखंड बोर्ड में क्या है 30-50-20 फॉर्मूला, समझें पेपर का नया पैटर्न
JAC Board Exam 2026: झारखंड बोर्ड परीक्षा में शामिल होने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए काम की खबर है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC Board) की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर बदलाव किया गया है. अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा में पेपर को 30-50-20 के फॉर्मूले पर तैयार किया जाएगा.
JAC Board Exam 2026: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC Board) ने झारखंड बोर्ड परीक्षा को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार, झारखंड बोर्ड परीक्षा में पेपर अब 30-50-20 के पैटर्न पर आएगा. झारखंड बोर्ड का मानना है कि छात्र अब तक सिर्फ रटने पर ध्यान देते थे इसलिए पेपर के पैटर्न को बदलना जरूरी है. आइए इस पैटर्न को आसान भाषा में समझते हैं.
JAC Board Exam 2026: झारखंड बोर्ड परीक्षा में नया पैटर्न
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC Board) ने 2026 की बोर्ड परीक्षा के लिए बड़ा बदलाव किया है. अब कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र पुराने रटने वाले पैटर्न को भूल जाएं क्योंकि इस बार पेपर 30-50-20 के फॉर्मूले पर आधारित होगा. इसका मतलब है कि अब छात्रों की समझ, तर्कशक्ति और प्रैक्टिकल नॉलेज तीनों की परीक्षा ली जाएगी.
30% ऑब्जेक्टिव प्रश्न (MCQ): झारखंड बोर्ड परीक्षा में 30 अंक के मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQs) होंगे जो बेसिक नॉलेज और तेज सोच को परखेंगे.
50% सब्जेक्टिव प्रश्न: पेपर में छोटे और लंबे उत्तर वाले प्रश्न होंगे, लेकिन अब इनका फोकस केवल रटने पर नहीं बल्कि कॉन्सेप्ट समझने और एप्लिकेशन पर रहेगा.
20% प्रैक्टिकल या इंटरनल असेसमेंट: पेपर में बाकी 20 अंक प्रोजेक्ट, इंटरनल टेस्ट या प्रैक्टिकल वर्क से दिए जाएंगे ताकि छात्रों की प्रैक्टिकल स्किल और लगातार प्रदर्शन को भी महत्व मिले.
यह भी पढ़ें: झारखंड जैक बोर्ड एग्जाम में होंगे बड़े बदलाव, अब आएंगे ऐसे सवाल
झारखंड बोर्ड परीक्षा कैसे होगी?
झारखंड बोर्ड परीक्षा 2026 अब नए 30-50-20 फॉर्मूले पर होगी. इसमें 30% सवाल ऑब्जेक्टिव (MCQs), 50% सवाल सब्जेक्टिव यानी छोटे और लंबे उत्तर वाले होंगे, जबकि 20% अंक प्रैक्टिकल या इंटरनल असेसमेंट से दिए जाएंगे. यह पैटर्न छात्रों की समझ, तर्कशक्ति और प्रैक्टिकल नॉलेज को परखने के लिए बनाया गया है ताकि वे केवल रटने पर निर्भर न रहें.
JAC की वेबसाइट क्या है?
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC Board) की आधिकारिक वेबसाइट है jac.jharkhand.gov.in इसी वेबसाइट पर बोर्ड से जुड़ी सभी ताजा जानकारी, परीक्षा शेड्यूल, एडमिट कार्ड, सिलेबस और रिजल्ट जारी किए जाते हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे किसी फेक वेबसाइट पर न जाएं और केवल इस आधिकारिक पोर्टल से ही जानकारी प्राप्त करें.
JAC 10th रिजल्ट कैसे चेक करें?
JAC 10th रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले छात्र jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं. वहां “Matric Result 2026” लिंक पर क्लिक करें. फिर अपना रोल नंबर और रोल कोड डालें और “Submit” बटन दबाएं. कुछ ही सेकंड में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा. छात्र चाहें तो उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं भविष्य के लिए.
