IIM CAT 2025 के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस दिन तक करें आवेदन

IIM CAT 2025 परीक्षा में शामिल होने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 20 सितंबर 2025 कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. CAT परीक्षा 30 नवंबर 2025 को कंप्यूटर-आधारित मोड में आयोजित होगी.

By Shubham | September 13, 2025 3:56 PM

IIM CAT 2025: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड ने CAT 2025 की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 सितंबर 2025 कर दी है. जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. यहां आप IIM CAT 2025 की जानकारी विस्तार से देखें.

IIM CAT 2025: आवेदन शुल्क

  • SC/ST और PWD उम्मीदवारों के लिए शुल्क: 1300
  • अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए शुल्क: 2600
  • उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क केवल एक बार देना होगा, चाहे वे कितने भी IIMs के लिए आवेदन करें.
  • SC/ST और PWD उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के समय अपने प्रमाणपत्र की कॉपी अपलोड करनी होगी.
  • एक बार जमा किया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा.

IIM CAT 2025 के लिए योग्यता

  • उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
  • जनरल कैटेगरी के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक, जबकि SC/ST और PWD कैटेगरी के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं.
  • जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं या जिनका रिजल्ट लंबित है, वे भी आवेदन कर सकते हैं.

CAT 2025: परीक्षा तिथि और पैटर्न

  • परीक्षा तिथि: 30 नवंबर 2025
  • एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तिथि: 5 नवंबर 2025
  • परीक्षा मोड: कंप्यूटर-आधारित (तीन सेशन्स में)
  • परीक्षा केंद्र: लगभग 170 शहरों में

IIM CAT 2025 के पेपर के सेक्शन

  • Quantitative Aptitude (QA)
  • Data Interpretation & Logical Reasoning (DILR)
  • Verbal Ability & Reading Comprehension (VARC)
  • परीक्षा अवधि: 120 मिनट, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 160 मिनट.

इसे भी पढ़ें- HPBoSE Supplementary Result 2025 OUT: हिमाचल बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, Direct Link यहां

इसे भी पढ़ें- IB ACIO Grade II Admit Card OUT: एसीआईओ ग्रेड-II भर्ती परीक्षा के ए़डमिट कार्ड जारी, ये रहा Direct Link