IBPS PO Prelims Admit Card 2025: IBPS पीओ एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, Exam इस दिन से

IBPS PO Prelims Admit Card 2025: IBPS जल्द ही PO प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2025 ibps.in पर लॉगिन कर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा 17, 23 और 24 अगस्त को होगी. एडमिट कार्ड में परीक्षा तिथि, समय और सेंटर की जानकारी होगी. पहचान पत्र और फोटो साथ लाना अनिवार्य है.

By Shubham | August 9, 2025 2:29 PM

IBPS PO Prelims Admit Card 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) जल्द ही प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड में उम्मीदवार के परीक्षा की तारीख, समय और परीक्षा केंद्र से जुड़ी पूरी जानकारी होगी. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा सुनहरा अवसर है, क्योंकि इस साल 5208 पदों पर भर्ती निकाली गई है.

IBPS PO Prelims Admit Card 2025: परीक्षा तिथियां और पैटर्न

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 17, 23 और 24 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी. यह कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) होगी, जिसमें उम्मीदवारों को तय समय में तीन सेक्शन – इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी – में अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे.

यह भी पढ़ें-CBSE Board Exam 2026: Bihar और झारखंड जोन होंगे अलग, छात्रों को कैसे होगा फायदा? Exam से पहले जानें

IBPS PO Prelims Admit Card 2025: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: ibps.in
  • लिंक पर क्लिक करें: होमपेज पर “IBPS PO Admit Card” लिंक चुनें.
  • लॉगिन डिटेल्स भरें: रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि डालें.
  • एडमिट कार्ड देखें: स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
  • डाउनलोड और प्रिंट करें: इसे सेव कर प्रिंट निकाल लें.

IBPS PO Prelims Admit Card 2025: चयन प्रक्रिया

मेन परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों को 80:20 के अनुपात में जोड़ा जाएगा, और मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा. इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को मेन परीक्षा के प्रत्येक सेक्शन में न्यूनतम कटऑफ अंक हासिल करने होंगे. IBPS PO 2025 की भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी:

  • प्रीलिम्स परीक्षा (Qualifying Nature)
  • मेन परीक्षा
  • इंटरव्यू.

IBPS PO Prelims Admit Card 2025: जरूरी निर्देश

परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड, एक वैध फोटो आईडी और हाल की पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य है. परीक्षा समय से पहले केंद्र पर पहुंचें. एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारी ध्यान से जांच लें.

यह भी पढ़ें- BSF Sarkari Naukri 2025: BSF में 3588 कांस्टेबल पदों पर भर्ती, अगस्त में इस दिन तक करें आवेदन