IB ACIO Grade II Admit Card OUT: एसीआईओ ग्रेड-II भर्ती परीक्षा के ए़डमिट कार्ड जारी, ये रहा Direct Link

IB ACIO Grade II Admit Card OUT: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से लॉगिन कर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें परीक्षा शहर, तारीख और केंद्र की पूरी जानकारी दी गई है. डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करना होगा आसान.

By Shubham | September 13, 2025 12:11 PM

IB ACIO Grade II Admit Card OUT: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा देशभर में टियर-1 स्तर पर आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें परीक्षा शहर और तिथि की जानकारी शामिल है. यहां आप IB ACIO Grade II Admit Card OUT होने के बाद डाउनलोड करने का प्रोसेस और परीक्षा से जुड़ी जानकारी देखें.

IB ACIO Grade II Admit Card OUT: कहां से डाउनलोड करें?

IB ACIO ग्रेड-II टियर-1 परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध करा दिए गए हैं. उम्मीदवार अपनी रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हैं. एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, रिपोर्टिंग टाइम और परीक्षा केंद्र की जानकारी दी गई है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ NEET राउंड 2 का शेड्यूल जारी, यहां देखें पूरी डिटेल | CG NEET UG Counselling 2025

IB ACIO Grade II Admit Card OUT: परीक्षा की तारीखें और शहर

इस परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न राज्यों के निर्धारित परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा. उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर और तिथि की जानकारी एडमिट कार्ड पर स्पष्ट रूप से दी गई है. इसके साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले केंद्र पर समय से पहुंचे और आवश्यक दस्तावेज साथ रखें.

एडमिट कार्ड के साथ क्या ले जाना होगा?

  • फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट)
  • पासपोर्ट साइज कलर फोटो (हाल ही में खिंचवाई गई)
  • एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी
  • इनमें से किसी भी दस्तावेज के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.

IB ACIO Grade II Admit Card OUT: परीक्षा का पैटर्न

टियर-1 परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, एनालिटिकल एबिलिटी और इंग्लिश लैंग्वेज जैसे सेक्शन शामिल होंगे. उम्मीदवारों को नेगेटिव मार्किंग का भी ध्यान रखना होगा.

IB ACIO Grade II Admit Card चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक