3 पैटर्न में पूछे जाएंगे GATE परीक्षा में सवाल, देखें नेगेटिव मार्किंग के नियम 

GATE Exam Pattern: गेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक है. ऐसे में आइए जानते हैं गेट परीक्षा कौन दे सकते हैं और इस परीक्षा का पैटर्न क्या है. साथ ही जानेंगे कि इस परीक्षा में कुल कितने अंक के सवाल आते हैं. इस बार गेट परीक्षा का आयोजन आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) की ओर से किया जा रहा है.

By Shambhavi Shivani | September 25, 2025 11:09 AM

GATE Exam Pattern: गेट परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास आखिरी के कुछ दिन बचे हैं. आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) की ओर से जल्द ही ग्रैजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 सितंबर 2025 है. आवेदन करने से पहले छात्र परीक्षा का पैटर्न और अन्य डिटेल देख लें. 

GATE Exam Pattern: परीक्षा का पैटर्न 

गेट 2026 परीक्षा की अवधि 3 घंटे की है. परीक्षा में छात्रों से उनके द्वारा चुने गए विषय और जनरल एप्टिट्यूड से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है. गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे. वहीं 2 अंक वाले प्रत्येक MCQ प्रश्न का गलत उत्तर देने पर दो तिहाई अंक कम कर दिए जाएंगे. मालूम हो कि ये परीक्षा केवल अंग्रेजी माध्यम में होती है. GATE परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है. सभी पेपर में जनरल एप्टिट्यूड टेस्ट 15 अंकों का होता है और बाकी के बचे 85 अंक, उस विषय से होगा जिसे छात्र ने चुना है. 

गेट परीक्षा में तीन पैटर्न में पूछे जाएंगे सवाल

गेट परीक्षा में 3 पैटर्न में सवाल पूछे जाएंगे

  • मल्टिपल च्वॉइस सवाल (MCQ)
  • मल्टिपल सेलेक्ट सवाल (MSQ)
  • न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT)

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रत्येक एक अंक के MCQ प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक कम कर दिए जाएंगे. 2 अंक वाले प्रत्येक MCQ प्रश्न का गलत उत्तर देने पर दो तिहाई अंक कम कर दिए जाएंगे. लेकिन MSQ और NAT वाले सवालों का गलत जवाब देने पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

GATE Exam Dates: देखे महत्वपूर्ण तारीख 

  • 28 अगस्त 2025- आवेदन शुरू 
  • 28 सितंबर 2025- अंतिम तारीख 
  • परीक्षा की तारीख -7,8, 14 और 15 फरवरी 2026

GATE Exam Registartion Steps to Download: ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले gate2026.iitg.ac.in पर जाएं 
  • होम पेज पर GATE 2026 Registration वाले लिंक पर क्लिक करें 
  • यहां डिटेल्स डालकर लॉगिन करें 
  • लॉगिन करने के बाद फॉर्म भरें 
  • सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करें 
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें 
  • अंत में फॉर्म सबमिट करें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें 

GATE Exam Application Fees: आवेदन शुल्क 

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्का का भुगतान करना होगा. महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी को 1000 रुपये का शुल्क प्रत्येक पेपर देना होगा. वहीं अन्य सभी उम्मीदवार (फॉरेन नेशनल भी शामिल) को 2000 रुपये शुल्क प्रत्येक पेपर देना होगा. 

यह भी पढ़ें- IBPS Clerk का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट करें डाउनलोड