GATE 2026 Schedule: गेट एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी, जानें कब होगी परीक्षा
GATE 2026 Schedule: गेट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए काम की खबर है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी (IIT Guwahati) की तरफ से गेट एग्जाम का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आवेदन करने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
GATE 2026 Schedule: गेट 2026 की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट आई है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी ने GATE 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. अब उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाकर डेट, टाइम और पेपर कोड की पूरी लिस्ट देख सकते हैं. इस बार एग्जाम फरवरी 2026 में चार अलग-अलग दिनों पर आयोजित किया जाएगा.
GATE 2026 Exam Date: कब होगी परीक्षा?
GATE 2026 परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को होगी. हर दिन परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. सुबह की शिफ्ट 9:30 AM से 12:30 PM तक चलेगी और दोपहर की शिफ्ट 2:30 PM से 5:30 PM तक होगी. यानी छात्रों को अपने पेपर के हिसाब से तय समय पर केंद्र पर पहुंचना होगा.
GATE Exam 2026 के लिए आवेदन 25 अगस्त से शुरू हो गए थे. बिना लेट फीस के आवेदन की आखिरी तारीख 28 सितंबर थी. वहीं लेट फीस के साथ 9 अक्टूबर तक आवेदन जमा किए गए. जिसने भी फॉर्म भरा है, वह अब आधिकारिक साइट से अपना पूरा टाइमटेबल डाउनलोड कर सकता है. IIT गुवाहाटी ने बताया है कि परीक्षा का रिजल्ट 19 मार्च 2026 को जारी किया जाएगा.
GATE Exam 2026 Schedule Check Here
GATE Exam 2026 Schedule
| इवेंट | दिन | तारीख |
|---|---|---|
| GATE 2026 परीक्षा | शनिवार | 07 फरवरी 2026 |
| GATE 2026 परीक्षा | रविवार | 08 फरवरी 2026 |
| GATE 2026 परीक्षा | शनिवार | 14 फरवरी 2026 |
| GATE 2026 परीक्षा | रविवार | 15 फरवरी 2026 |
| रिजल्ट जारी होने की तारीख | गुरुवार | 19 मार्च 2026 |
UPSC ESE से डेट क्लैश
इससे पहले GATE कमेटी ने कहा था कि वे UPSC की इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन ESE 2026 के साथ डेट क्लैश होने से बचाने के लिए खास कदम उठाएंगे. इसी वजह से इस साल का शेड्यूल ध्यान में रखकर बनाया गया है ताकि दोनों परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को दिक्कत न हो.
छात्र gate2026.iitg.ac.in पर जाकर एग्जाम डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं. होमपेज पर ही GATE 2026 के शेड्यूल का लिंक उपलब्ध है. वहां पेपर कोड, शिफ्ट टाइमिंग और परीक्षा केंद्र से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है. एग्जाम नजदीक आने के साथ ही छात्रों को सलाह है कि वे अपना एडमिट कार्ड और टाइमटेबल संभालकर रखें और तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू करें.
यह भी पढ़ें: UPSSSC PET Result: रिजल्ट upsssc.gov.in पर होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड
