GATE 2026: अब तक नहीं किया Apply, बचे हैं आखिरी के कुछ दिन
GATE 2026 Registration Last Date: आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) की ओर से जल्द ही ग्रैजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी. अगर आप भी ये परीक्षा देने वाले हैं तो ये खबर आपके काम की है. अप्लाई करने से पहले पूरी डिटेल देखें.
GATE 2026 Registration Last Date: अगर वर्ष 2026 में गेट परीक्षा के लिए अप्लाई करना है तो आपके लिए काम की खबर है. आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) की ओर से जल्द ही ग्रैजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक है. कैंडिडेट्स 28 सितंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं.
GATE 2026: सीबीटी मोड में होगी परीक्षा
गेट परीक्षा (GATE Exam Date) का आयोजन 2026 में फरवरी महीने में किया जाएगा. ये परीक्षा सीबीटी मोड में होगी. इस परीक्षा का आयोजन शिक्षा मंत्रालय की ओर सेइंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरु और आईआईटी द्वारा मिलकर कराई जाती है. अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाएं.
GATE 2026 Important Dates: देखें महत्वपूर्ण तारीख
- 28 अगस्त 2025- आवेदन शुरू
- 28 सितंबर 2025- अंतिम तारीख
- परीक्षा की तारीख -7,8, 14 और 15 फरवरी 2026
GATE 2026 Steps To Apply: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले gate2026.iitg.ac.in पर जाएं
- होम पेज पर GATE 2026 Registration वाले लिंक पर क्लिक करें
- यहां डिटेल्स डालकर लॉगिन करें
- लॉगिन करने के बाद फॉर्म भरें
- सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- अंत में फॉर्म सबमिट करें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें
GATE 2026 Application Fees: आवेदन शुल्क
- महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी- 1000 रुपये शुल्क (प्रत्येक पेपर)
- अन्य सभी उम्मीदवार (फॉरेन नेशनल भी शामिल) – 2000 रुपये शुल्क (प्रत्येक पेपर)
यह भी पढ़ें- UGC ने दिया छात्रों को झटका! Yoga और Hospitality कोर्स के ऑनलाइन लर्निंग पर लगी रोक
