CLAT 2026 Exam Centre: क्लैट परीक्षा वालों के लिए बड़ी खबर, बदला लखनऊ का एग्जाम सेंटर
CLAT 2026 Exam Centre Revised Lucknow: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 परीक्षा के लिए लखनऊ के एक एग्जाम सेंटर में बदलाव किया है. इस संबंध में क्लैट की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस भी जारी किया गया. ऐसे कैंडिडेट्स जिन्हें परीक्षा में शामिल होना है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं.
CLAT 2026 Exam Centre Revised Lucknow: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. ताजा नोटिस के अनुसार, क्लैट 2026 परीक्षा के लिए परीक्षा के वेन्यू में बदलाव किया गया है. जिन कैंडिडेट्स को पहले पंडित दीन दयाल उपाध्याय गवर्नमेंट गर्ल्स पोस्टग्रेजुएट कॉलेज का सेंटर अलॉट किया गया था, उन्हें अब नए एग्जाम सेंटर पर परीक्षा देनी होगी.
CLAT 2026 Exam Centre: एग्जाम सेंटर में हुआ बदलाव
ऐसे कैंडिडेट्स जिनका एग्जाम सेंटर पहले पंडित दीन दयाल उपाध्याय गवर्नमेंट गर्ल्स पोस्टग्रेजुएट कॉलेज, सेक्शन 11, राजाजीपुरम, न्यू टैक्सी स्टैंड के पास, लखनऊ अलॉट किया गया था, उन्हें अब नई जगह पर एग्जाम देना होगा.
CLAT 2026 Exam Centre: इस नए सेंटर पर होगी परीक्षा
एग्जाम सेंटर बदलकर लखनऊ पब्लिक कॉलेज, ए-ब्लॉक, राजाजीपुरम, लखनऊ, 226017 कर दिया गया है. संबंधित कैंडिडेट्स के नए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर अपलोड कर दिए गए हैं.
CLAT 2026 Admit Card: इन डिटेल्स की मदद से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. कैंडिडेट्स को लॉग इन करने के लिए अपना रजिस्टर्ड नंबर और पासवर्ड डालना होगा. इन डिटेल्स की मदद से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
CLAT 2026 Exam Centre Admit Card: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए CLAT 2026 Candidate Login ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- लॉगिन करने के बाद Download Admit Card वाले विकल्प पर क्लिक करें.
- आपका CLAT 2026 का संशोधित एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- SSC MTS Havaldar Vacancy 2025: सरकारी Job वालों को बड़ा झटका! हवलदार और एमटीएस भर्ती की सीटें हुईं कम
