CBSE Important Notice: सीबीएसई का बड़ा फैसला, Marksheet में न हो ये गलती, देखें महत्वपूर्ण Detail

CBSE Important Notice: सीबीएसई ने छात्रों की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट में गलती रोकने के लिए नया नोटिस जारी किया है. बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि छात्रों की व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम और जन्मतिथि सही तरीके से दर्ज हो. यह कदम छात्रों को भविष्य में एडमिशन और नौकरी के दौरान होने वाली परेशानी से बचाएगा.

By Shubham | September 3, 2025 6:21 PM

CBSE Important Notice: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के बाद छात्रों की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट में किसी भी गलती को रोकने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. बोर्ड ने सभी स्कूलों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि छात्रों की पर्सनल डिटेल (नाम, जन्मतिथि आदि) को हर स्तर पर सही तरीके से सेव और वेरिफाई किया जाए. यहां आप CBSE Important Notice को देखें और मार्कशीट संबंधित पूरी डिटेल देखें.

CBSE Important Notice: स्कूल रिकॉर्ड में सही जानकारी जरूरी

CBSE ने कहा है कि छात्रों की व्यक्तिगत जानकारी स्कूल के सभी रिकॉर्ड जैसे एडमिशन कार्ड, स्टूडेंट रजिस्टर और एंट्री-एग्जिट रजिस्टर में सही होनी चाहिए. इसके अलावा, ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी करते समय भी पूरी जानकारी का मिलान और सत्यापन अनिवार्य होगा. यह प्रक्रिया कक्षा 9 से ही अभिभावकों और स्कूल दोनों की पुष्टि के साथ शुरू होगी.

इसे भी पढ़ें- MPESB Group 2 Recruitment 2025: एमपी ग्रुप 2 सब ग्रुप 3 JOB नोटिफिकेशन जारी, ऐसे पा सकते हैं मौका

CBSE Important Notice: सुधार की सुविधा

  • बोर्ड ने पंजीकरण के बाद और LOC (List of Candidates) जमा करने से पहले सुधार की सुविधा दी है.
  • स्कूलों को छात्रों को रजिस्ट्रेशन कार्ड उपलब्ध कराना होगा ताकि वे अपनी जानकारी चेक कर सकें.
  • इसके बाद डेटा अभिभावकों से भी कन्फर्म कराया जाएगा.
  • LOC के बाद भी बोर्ड सुधार का एक और मौका (Correction Window) उपलब्ध कराता है.

CBSE Important Notice: इसलिए लिया गया फैसला

CBSE ने पाया है कि कई बार स्कूल अधूरे या गलत दस्तावेज भेजते हैं. कभी जरूरी प्रमाण पत्र नहीं दिखाए जाते तो कभी बदले हुए दस्तावेज दिए जाते हैं. इस कारण सुधार प्रक्रिया में देरी होती है और छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

CBSE Important Notice: डबल चेकिंग की व्यवस्था

परीक्षा से पहले जारी होने वाले एडमिट कार्ड में छात्र, अभिभावक और प्राचार्य सभी पर्सनल डिटेल की पुष्टि करेंगे. परीक्षा परिणाम आने और सर्टिफिकेट जारी होने के बाद भी यह जानकारी दोबारा छात्र, अभिभावक और स्कूल हेड से कन्फर्म की जाएगी. इस तरह बोर्ड ने छात्रों को भविष्य की समस्याओं से बचाने के लिए मजबूत व्यवस्था बनाई है.

CBSE Important Notice यहां देखें