CBSE Board Sample Paper Sociology 2026: 35 सवाल और चार सेक्शन, इस तरह का रहेगा Sociology का पेपर
CBSE Board Sample Paper Sociology 2026 For Class 12: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी महीने में शुरू होंगी. बोर्ड ने सैंपल पेपर जारी कर दिया है. ऐसे स्टूडेंट्स जो वर्ष 2026 की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सैंपल पेपर देखें और इसे डाउनलोड कर लें.
CBSE Board Sample Paper Sociology 2026 For Class 12: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी महीने में शुरू होंगी. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर सैंपल पेपर (CBSE Sample Paper) जारी कर दिया है. ऐसे स्टूडेंट्स जो वर्ष 2026 की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सैंपल पेपर देखें और इसे डाउनलोड कर लें. सैंपल पेपर देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि परीक्षा टफ या आसान होनी वाली है.
CBSE Board Sample Paper Sociology: यहां देखें सैंपल पेपर
CBSE Board Sample Paper Sociology: परीक्षा का पैटर्न देखें
सोशियोलॉजी का पेपर 3 घंटे का होगा. कुल सवालों की संख्या 35 होगी. पूरा पेपर 80 मार्क्स का आएगा. सोशियोलॉजी के पेपर में 4 सेक्शन होंगे, A, B, C, D. पेपर में पैसेज बेस्ट सवाल और टेबल बेस्ड सवाल पूछे जाएंगे. अगर आपको भी सोशियोलॉजी विषय की तैयारी करनी है तो आप इस सैंपल पेपर की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- CBSE Board Sample Paper 2026: Case Study और इस तरह के सवाल पूछे जाएंगे, देखें मैथ्स का सैंपल पेपर
