CBSE Board Sample Paper 2026 Psychology For Class 12: एक दो नहीं पूरे 6 सेक्शन होंगे, देखें साइकोलॉजी का परीक्षा पैटर्न
CBSE Board Sample Paper 2026 Psychology For Class 12: बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सैंपल पेपर (CBSE Sample Paper) जारी कर दिए हैं. सैंपल पेपर की मदद से परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम और सवालों के स्तर को समझना आसान हो जाता है. आइए 12वीं कक्षा के साइकोलॉजी विषय का सैंपल पेपर देखते हैं.
CBSE Board Sample Paper 2026 Psychology For Class 12: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारियों को तेजी मिल चुकी है. बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सैंपल पेपर (CBSE Sample Paper) जारी कर दिए हैं. जिन छात्रों की इस साल परीक्षा है, वे CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन सैंपल पेपर्स को डाउनलोड कर सकते हैं. सैंपल पेपर की मदद से परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम और सवालों के स्तर को समझना आसान हो जाता है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पेपर कितना सरल या कठिन हो सकता है और किन टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस करना है. ऐसे में आइए 12वीं कक्षा के साइकोलॉजी विषय का सैंपल पेपर देखते हैं.
CBSE Board Sample Paper 2026 Psychology For Class 12: यहां देखें सैंपल पेपर
अगर आप भी 2026 में सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले हैं तो प्रभात खबर के एजुकेशन पेज पर आपको सभी पेपर के सैंपल पेपर (CBSE Sample Paper 2026) मिलेंग. आप इन्हें डाउनलोड करके तैयारी कर सकते हैं.
CBSE Board Sample Paper 2026: देखें साइकोलॉजी का परीक्षा पैटर्न
साइकोलॉजी का पेपर 3 घंटे का होगा. ये पेपर कुल 70 मार्क्स का होगा. इस पेपर में कुल 6 सेक्शन होंगे, सेक्शन A , सेक्शन B, सेक्शन C, सेक्शन D, सेक्शन E, सेक्शन F. सभी सवालों का जवाब देना जरूरी है. पूरे पेपर में ऑप्शनल सवाल नहीं होगा. हालांकि, इंटर्नल ऑप्शन मिलेंग. इस सैंपल पेपर की मदद से आप परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. सैंपल पेपर के साथ ही पिछले साल के सवालों को भी सॉल्व करें.
यह भी पढ़ें- CBSE Board Sample Paper 2026: श्लोक और व्याकरण से पूछे जाएंगे सवाल, यहां देखें संस्कृत 12वीं का सैंपल पेपर
यह भी पढ़ें- CBSE Board Sample Paper Sociology 2026: 35 सवाल और चार सेक्शन, इस तरह का रहेगा Sociology का पेपर
