Maths में फुल मार्क्स का प्लान! CBSE 12वीं के लिए लास्ट 15 दिन का रिवीजन फॉर्मूला

CBSE Board Maths Exam Tips Class 12th: मैथ्स एग्जाम से पहले घबराहट होना बिल्कुल नॉर्मल है, लेकिन आखिरी कुछ दिनों में सही तैयारी करके High Score कर सकते हैं. मॉक टेस्ट, पूरी नींद, टाइम मैनेजेमेंट बहुत जरूरी है.

CBSE Board Maths Exam Tips Class 12th: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की क्लास 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी. पहले दिन मैथ्स का पेपर है. मैथ्स सब्जेक्ट टफ होता है. ऐसे में आज हम आपको 15-20 दिन पहले का स्मार्ट प्लान बताएंगे. कम समय में लंबे-लंबे नोट्स या नया टॉपिक पढ़ने के बदले प्रैक्टिस, टाइम मैनेजमेंट और रिवीजन पर ध्यान दें.

CBSE Board Maths Exam Tips Class 12th: कब-कब है परीक्षा?

सीबीएसई बोर्ड क्लास 12 एग्जाम 17 फरवरी 2026 से शुरू हो रही हैं. इसमें पहले ही दिन बायोटेक्नोलॉजी का पेपर है. कक्षा 12वीं में मैथ्स का पेपर 9 मार्च 2026 को होगा. कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 9 अप्रैल 2026 को खत्म होंगी. आखिरी दिन मल्टी मीडिया, डेटा साइंस और टेक्सटाइल डिजाइन का पेपर है.

हाई-वेटेज टॉपिक्स पहले कवर करें

कम समय में High Score करना है तो जो चैप्टर सबसे ज्यादा मार्क्स के होते हैं जैसे कि Calculus, Vectors, Matrices), उन्हें पहले रिवाइज करें.

  • Calculus
  • Matrices
  • Determinants
  • Vectors
  • Three Dimensional Geometry
  • Probability
  • Linear Programming
  • Relations & Functions
  • Inverse Trigonometric Functions

रोज टाइम-बाउंड प्रैक्टिस करें

हर दिन 2- 3 घंटे सिर्फ सवाल हल करने में लगाएं. घड़ी देखकर पेपर सॉल्व करने से एग्जाम में टाइम मैनेजमेंट बेहतर होता है.

फॉर्मूला शीट बनाकर रोज दोहराएं

हर चैप्टर के जरूरी फॉर्मूले एक कॉपी में लिखें और दिन में कम से कम दो बार उन्हें देखें. इससे भूलने की प्रॉब्लम कम होती है.

मॉक टेस्ट और पिछले साल के पेपर लगाएं

कम से कम 3-4 फुल लेंथ टेस्ट जरूर दें. इससे आपको पता चलेगा कि कहां गलती हो रही है और स्पीड कितनी है. प्रैक्टिस करने के लिए इस साल का सैंपल पेपर (CBSE Board Sample Paper) भी देख लें.

डर नहीं, स्मार्ट माइंडसेट रखें

मैथ्स में सबसे बड़ा दुश्मन डर होता है. खुद से कहें, मैं कर सकता/सकती हूं. शांत दिमाग से हल करेंगे तो सॉल्यूशन जल्दी मिलेगा. डरने से मुश्किलें बढ़ती हैं.

यह भी पढ़ें- CBSE Board Sample Paper 2026: Case Study और इस तरह के सवाल पूछे जाएंगे, देखें Maths का सैंपल पेपर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shambhavi Shivani

शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >