AI Tools से करें CBSE बोर्ड एग्जाम की तैयारी, टॉप करना होगा आसान

CBSE Board Exam 2026: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से पढ़ना और भी आसान हो गया है. खासकर CBSE बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए ये टूल्स बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं. चलिए जानते हैं कुछ ऐसे AI टूल्स के बारे में जो आपकी बोर्ड एग्जाम की तैयारी को आसान और मजेदार बना देंगे.

By Ravi Mallick | November 6, 2025 5:05 PM

CBSE Board Exam 2026: आजकल पढ़ाई के तरीके पहले से बिल्कुल बदल चुके हैं. अब सिर्फ किताबें और नोटबुक ही नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे स्मार्ट टूल्स भी स्टूडेंट्स की तैयारी में अहम रोल निभा रहे हैं. अगर आप CBSE बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो ये AI टूल्स आपकी स्टडी को आसान, तेज और मजेदार बना सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे टूल्स जो आपकी परफॉर्मेंस को अगले लेवल पर ले जाएंगे.

CBSE Board Exam की तैयारी ChatGPT से

ChatGPT आज के समय का सबसे पॉपुलर AI टूल है. ये आपके हर सब्जेक्ट से जुड़े सवालों का जवाब बहुत आसान भाषा में देता है. अगर आपको किसी चैप्टर की समझ नहीं आ रही है या किसी टॉपिक को शॉर्ट में रिवाइज करना है, तो ChatGPT आपकी मदद कर सकता है. आप इसे ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे किसी टीचर से बात कर रहे हों. आप चैप्टर समझ सकते हैं, क्वेश्चन-आंसर प्रैक्टिस कर सकते हैं और यहां तक कि निबंध या स्पीच भी लिखवा सकते हैं.

Google Gemini (Bard)

अगर आपको किसी टॉपिक पर जल्दी से जानकारी चाहिए तो Google Gemini (जिसे पहले Bard कहा जाता था) बहुत काम का टूल है. यह इंटरनेट से अपडेटेड जानकारी लाता है और आपको सटीक जवाब देता है. आप इससे अपने चैप्टर के शॉर्ट नोट्स, फॉर्मूला लिस्ट और क्विक रिवीजन पॉइंट्स बनवा सकते हैं. ये टूल खासतौर पर साइंस और सोशल साइंस जैसे सब्जेक्ट्स में काफी मददगार है जहां फैक्ट्स याद रखना जरूरी होता है.

QuillBot और Grammarly

CBSE के इंग्लिश एग्जाम में अच्छी राइटिंग स्किल्स बहुत मायने रखती हैं. QuillBot और Grammarly दोनों टूल्स आपकी इंग्लिश को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. QuillBot आपकी लिखी हुई लाइनों को और बेहतर तरीके से रीफ्रेज कर देता है, जबकि Grammarly आपकी ग्रामर मिस्टेक्स को पकड़कर सुधारता है. इनका इस्तेमाल करके आप अपनी राइटिंग स्किल्स और स्पेलिंग दोनों में सुधार ला सकते हैं.

Notion AI स्मार्ट नोट्स और रिवीजन के लिए

अगर आप अपने सारे नोट्स एक जगह रखना चाहते हैं और उन्हें ऑर्गनाइज़ तरीके से रिवाइज करना चाहते हैं, तो Notion AI परफेक्ट है. आप इसमें अपने चैप्टर, टॉपिक और टू-डू लिस्ट बना सकते हैं. यह टूल खुद से सारांश, फ्लैशकार्ड्स और छोटे रिवीजन पॉइंट्स तैयार कर देता है. इससे आपकी तैयारी प्लान्ड और टाइम सेविंग दोनों हो जाती है.

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, पहले दिन हिंदी का पेपर, देखें पूरा टाइम टेबल